बरेली के थाना कैंट में तैनात सिपाई निकला स्मैक तस्कर ,उत्तराखंड पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार

उत्तराखंड पुलिस ने बरेली में तैनात आरक्षी सहित तीन मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले तस्कर गिरफ्तार कर जेल भेजें

बरेली। थाना कैंट में तैनात आरक्षी ने एक बार फिर वर्दी को दागदार कर दिया, इसका खुलासा उत्तराखंड के नारकोटिक्स विभाग व लाल कुआं पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बरेली में तैनात एक आरक्षी सहित तीन तस्करों को दबोच कर उनके पास से 1075.01 ग्राम स्मैक बरामद की है।
उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने तस्करों को पकड़ने वाली टीम का उत्साहवर्धन करते हुए उनको नकद पुरस्कार से सम्मानित किया। उत्तराखंड पुलिस के मुताबिक बरेली जिले के थाना कैंट में तैनात आरक्षी रविंद्र सिंह पिछले काफी समय से तस्करी के धंधे में लिप्त था। ट्रेस करने पर उससे मोलभाव किया और वह सीबीगंज क्षेत्र में अपने साथी अर्जुन पांडे पुत्र मनोज कुमार पांडेय निवासी आजाद नगर बरेली , दुनका आनंदपुर व बरेली निवासी मोरपाल के साथ स्मैक की डिलीवरी देने आया। वहां उसको गिरफ्तार किया गया। हालांकि उत्तराखंड पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी उत्तराखंड क्षेत्र से दिखाई है। पुलिस टीम में शामिल क्षेत्राधिकारी लाल कुआं संगीता ,उप निरीक्षक गौरव जोशी, आरक्षी दयाल नाथ, चंद्रशेखर, अशोक कंबोज, भानु प्रताप, दिनेश कुमार नगरकोटी एसओजी को पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड अशोक कुमार ने नकद 25, 000 हजार व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल ने ₹2,500 नकद देकर उनकी हौसला अफजाई की।