बरेली: ब्लॉक संसाधन केंद्र अलीगंज पर छात्रों की बुद्धि परखने के लिए ब्लॉक स्तरीय विज्ञान और गणित की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। ब्लॉक के हर उच्च प्राथमिक विद्यालय से छह छात्रों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता तीन चरणों में की गई। इसमें से पहले चरण में 41, दूसरे चरण में 12 व अंतिम चरण में छह छात्रों ने सफलता हासिल की।
खंड शिक्षा अधिकारी मझगवां शीतल श्रीवास्तव ने प्रतियोगिता में स्थान पाने वाले छात्रों की हौसला अफजाई करते हुए उनको उपहार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता एआरपी होरीलाल व हेमंत शाक्य की निगरानी में संपन्न हुई। इसमें रजनीश वर्मा, आदेश यादव, रनजीत सिंह, बनवारी लाल राठौर अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ, हरपाल सिंह गंगवार मंत्री, ललित गंगवार अध्यक्ष अखिल भारतीय शिक्षक संघ, रचना ठाकुर अध्यक्ष महिला शिक्षक संघ आदि शिक्षकों का सहयोग रहा।