बरेली: चौपला पुल पर दो रोडवेज की बसों की आपस में टक्कर हो गई। हालांकि, इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। इसके बाद पटेल चौक की ओर से आ रही रोहिलखंड डिपो की बस चली गई, जबकि दूसरी बस खड़ी रही।
बरेली डिपो बस के चालक प्रदीप गिरी ने बताया कि रोडवेज की बस हरिद्वार से सवारी लेकर बरेली आ रही थी। चौपला पुल पहुंचने पर चौपला पुल से पटेल चौक की तरफ मुड़ रहे थे कि पटेल चौक की ओर से आ रही रोडवेज बस ने सामने से ड्राइवर वाली साइड में टक्कर मार दी। इस हादसे में वह बाल-बाल बच गए।
प्रदीप गिरी ने बताया कि टक्कर लगने के बाद सामने वाली बस लेकर चालक चला गया। हादसे में किसी सवारी के चोट नहीं आई है। इस मामले की जानकारी अधिकारियों को दे दी गई है।