बरेली में पहली बार श्री खाटू श्याम भजन संध्या 19 को कन्हैया मित्तल द्वारा

जो राम को लाये है हम उनको लाएंगे

बरेली। श्री खाटू श्याम परिवार सेवा समिति के नेतृत्व में रविवार 19 नवम्बर को विशप  मण्डल इंटर कॉलेज के मैदान में एक भव्य श्री खाटू श्याम भजन संध्या का आयोजन शाम 6 बजे से प्रभु ईच्छा तक किया जा रहा है जिसमें पहली बार प्रभु की विशेष अनुकंपा से विश्व विख्यात भजन सम्राट कन्हैया मित्तल चंडीगढ़ वाले पहुंच रहे हैं जिन्होंने जल्द में ही प्रचलित भजन “जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे। यूपी/ भारत में फिर से हम भगवा लहराएंगे। को अपनी आवाज में गया है। समिति के धर्मेंद्र सिंह तोमर ने बताया की श्री खाटू श्याम परिवार सेवा समिति का मुख्य उद्देश्य है कि इस कार्यक्रम के माध्यम से सनातन धर्म का प्रचार प्रसार एवं युवाओं में भगवान की आस्था भारतीय संस्कृति को उजागर किया जाए एवं बाबा खाटू श्याम की हर घर में अलख जगाई जाए। एवं इस विशाल मंच में नवीन प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने का प्रयास है। इस अवसर पर प्रतिदिन बस सेवा का शुभारंभ भी किया जाएगा जो श्री खाटू श्याम मन्दिर सीकर का दर्शन कराएगी। उन्होंने ने बताया कि समिति पहले भी प्रतिवर्ष निर्धन कन्याओं का विवाह, गरीब आश्रित लोगों को भोजन, कम्बल व वस्त्र वितरण, स्वास्थ कैम्प लगाकर निशुल्क ईलाज सेवा करना आदि कार्य करते रहे हैं। प्रेसवार्ता के माध्य्म से बरेली की जनता एवं श्याम प्रेमियों से अपील की गई है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुँच कर खाटू श्याम का गुणगान सुनकर अपना जीवन सफल बनाए व प्रभु का आशीर्वाद प्राप्त करें। प्रेस वार्ता में धर्मेन्द्र सिंह तोमर, राकेश शर्मा, राहुल सिंह चन्देल, अमरीश कठेरिया एडवोकेट, धर्मवीर सिंह, सर्वेश कुमार सागर व मृगेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।