बरेली । लोक विख्यात संत परम पूज्य श्री सुधांशु जी महाराज के 5 अक्टूबर से होने वाले दिव्य सनातन सत्संग के पावन अवसर पर प्रभात फेरियां निकाली जा रही है। इसी श्रृंखला में प्रथम दिवस की प्रभात फेरी रविवार 24 सितंबर को श्री झूलेलाल मंदिर से श्री सीताराम मंदिर तक निकाली गई।
प्रभात फेरी का शुभारंभ बरेली मंडल के प्रधान देवेंद्र खंडेलवाल और महामंत्री पवन कुमार अरोड़ा ने विधिवत पूजा अर्चना करके किया। प्रभात फेरी का जगह-जगह पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया।
प्रभात फेरी का जगह जगह हुआ स्वागत
प्रभात फेरी में पूरे रास्ते राज कुमार चौपड़ा, सुख राम शर्मा, डॉक्टर जितेंद्र शर्मा, सुदर्शन सिंह बिष्ट, आदि ने सुंदर भजनों से वातावरण को भक्तिमय कर दिया । भक्तों का उत्साह देखते ही बनता था । अपने गंतव्य श्री सीता राम मंदिर पर पहुंच कर भक्तों ने भजनों आदि से वातावरण को उल्लास मय बना दिया । प्रभात फेरी के रास्ते में प्रदीप आडवाणी, सुधा अग्रवाल, दीपक गुप्ता, रामचंद्र राठौर, लक्ष्मी राठौर, पप्पू गुप्ता, रामचंद्र मौर्य, राम भरोसे लाल, दीपक गुप्ता, दिनेश गुप्ता, द्वारा स्वागत किया गया।
प्रभात फेरी को सफल बनाने में कथा संयोजक संजय गर्ग, संदीप मेहरा ,ममता गर्ग, शांति बिष्ट, अमूल्य गुप्ता ,सुषमा गुप्ता, सुधा अग्रवाल , रेनू मिश्रा, अनमोल विष्णु गुप्ता, दिनेश कुमार गुप्ता, श्रीकांत शर्मा , सोमेश वार्ष्णेय, महेंद्र पाठक, संजय पाठक, गीतेश गुप्ता, सुशील नागपाल, आदि का विशेष सहयोग रहा।
25 सितंबर की प्रभात फेरी नूतन मिश्रा के निवास निकट हाथी वाला मंदिर साहूकारा से प्रातः 6.30 शुरु हुई होगी ।