बरेली । इज़्ज़त नगर स्टेशन के सामने बने काली माता के मंदिर में श्री श्याम प्रेमी सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रदीप बंसल के नेतृत्व में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया।
श्री श्याम प्रेमी सेवा ट्रस्ट नाथ नगरी अध्यक्ष प्रदीप बंसल ने बताया बाबा श्याम के जन्मोत्सव 23 नवंबर को दोपहर से श्याम रसोई का शुभारंभ किया जा रहा है जिसमें जरूरतमंद लोगों के लिए 10 रुपये में प्रति स्वाभिमान थाली प्रतिदिन दी जायेगी ,
बाबा के जन्मोत्सव के उपलक्ष में शाम को भजन संध्या के आयोजन किया गया है जिसमें श्रीधाम वृंदावन से श्याम दीवानी खुशबू राधा जी, नाथ नगरी बरेली से हरिओम तोमर बाबा श्याम का गुणगान करने आ रहे हैं।
जय मां काली माता मंदिर इज्जत नगर रेलवे स्टेशन के सामने इज्जत नगर धाम बरेली विशेष आकर्षण बाबा को छप्पन भोग लगाया जाएगा
बाबा का भव्य दरबार सजाया जाएगा, बाबा का फूल बंगला सजाया जाएगा
इत्र वर्षा होगी और विशेष आतिशबाजी का आयोजन किया गया है। श्री श्याम प्रेमी सेवा ट्रस्ट नाथ नगरी अध्यक्ष प्रदीप बंसल, रजत अग्रवाल, गौरव अरोड़ा, राघवेंद्र मिश्रा, मनीष बंसल , प्रणव शर्मा, अशोक यादव , कन्हैया मित्तल, गोपाल सक्सेना, सचिन शर्मा , मुन्ना पंडित, मोहित बंसल, लाला राम आदि मौजूद रहे।