बरेली । श्री शिरडी साई सर्बदेव मंदिर श्यामगंज मे 3 दिसंबर 2022 को बाबा खाटूश्याम की बिधिवत स्थापना बाबा श्याम की कृपा से हुई स्थापना को एक बर्ष पूरा हो गया बाबा श्याम के प्रथम बार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया इस उपलक्ष्य में 7 निर्धन कन्याओं का विवाह भी हुआ।
मंदिर महंत पंडित सुशील पाठक ने जानकारी देते हुए बताया आज 3 दिसंबर को पूरा एक वर्ष पूर्ण होने पर 7 ऐसे परिवारों की कन्याओ के विवाह करके बाबा श्याम का बार्षिक उत्सव मनाया कि जिन परिवारो आर्थिक स्थित से बहुत कमजोर है उन परिवारो की 7 कन्याओ के विवाह बिधिवत बैदिक मंत्रो के सम्पन्न करवाया , आप सभी को बिधित ही है कि श्री शिरडी साई सेवा ट्रस्ट रजिस्टर्ड बरेली बिगत 2010 से लगातार प्रतिवर्ष गरीब परिवारो की कन्याओ के विवाह करवाता चला आ रहा है अबतक लगभग 900 कन्याओ के विवाह ट्रस्ट करवा चुका है । वर्ष 2015-2016 मे लगातार दो बार उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल रामनाईक मुख्य अतिथि के रुप सम्लित होकर अपना आशीर्वाद दे चुके है तथा वर्ष 2017 मे उत्तर प्रदेश सरकार मे कैबिनेट मंत्री नन्दगोपाल गुप्ता (नन्दी जी ) मुख्य अथित के रुप मे भी उपस्थित होकर अपना आशीर्वाद प्रदान कर चुके है।
इसी क्रम मे आज 3 दिसंबर 2023 को बाबा खाटूश्याम को एक वर्ष पूर्ण होने पर दिन मे 7 कन्याओ के विवाह सम्पन्न हुए।
जिन कन्याओं व वरों की शादी हुई है जिसमें प्रिया देवी पुत्री राम बहादुर निवासी डडिया दौलतपुर भूता बरेली का विवाह सतीश कुमार पुत्र पप्पू निवासी नगला जस्सी बरेली के साथ हुआ , रिंकी पुत्री शिवचंद निवासी कोल्हुपुर जहाना का विवाह यश शर्मा पुत्र गणेशनगर तहसील सादर थाना सुभाष नगर बरेली के साथ, मधु बाथम पुत्री कल्लू का विवाह कन्हैया पुत्र शेरसिंह निवासी हाथी खाना, तहसील सदर जिला फतेहगढ़ के साथ, शिवानी पुत्री राजेंद्र कुमार का विवाह सूर्य प्रताप पुत्र राजेंद्र कुमार निवासी ग्राम सिरोही तहसील आँवला, किरन पुत्री बनवारी लाल का विवाह सरवेंद्र कुमार पुत्र प्रताप सिंह निवासी ग्राम शेखपुर पोस्ट शेखपुर बदायूं , कोमल का विवाह अनमोल पुत्र गंगा प्रकाश निवासी जोगी नवादा तहसील सदर पोस्ट रूहेलखंड विश्व विद्यालय थाना बरादारी के साथ , प्राची दीक्षित पुत्री राजकुमार दीक्षित का विवाह आशीष पाठक पुत्र मोहित पाठक के साथ संपन्न हुआ।
इस अवसर पर कैन्ट बिधायक संजीब अग्रवाल , महापौर डाक्टर उमेश गौतम , उपसभापति सर्वेश रस्तोगी, संजय आयलानी ,शाक्षी आयलानी , अशोक कुमार सक्सेना, त्रिलोक दयाल , सुनील मिश्रा , अनुपम टीबडेबाल , सीमा टीबडेबाल , उमाशंकर ऐरन , गुरमंगत सिंह , रामबहादुर प्रजापति , नीरज सिंघल , दीपाली अग्रवाल, सत्यबती पाठक , राजीव , लोचन , नरेन्द्र कुमार मिश्रा , युगेश गोयल , अशोका फोम मनीष अग्रवाल , शलभ गोयल , अजय सिंह , गुड्डू , सचिन गुप्ता , रजत अरोरा ममता शर्मा , दीपाली अग्रवाल , अनीता गर्ग, राजेंद्र अग्रवाल , आशीष अग्रवाल , गौरब पूजा कर्नाटक आदि अनेक गणमान्य भक्त लोगो एकत्र होकर सहयोग प्रदान किया
उसके उपरांत सायंकाल साढे छः बजे से श्याम इच्छा तक श्याम गुणगान किया गया का जिसमे प्रसिद्ध भजन गायक शिवम शर्मा, शनि शर्मा, सोनल चंचल , आरजू दुबे ने ऐसे भजन गाए भक्त मंत्रमुग्ध हो गए और झूमने लगे ।