बरेली। बिहार के राज्यसभा सदस्य मनोज झा की कविता को लेकर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने आक्रोश जताते हुए आंवला तहसील परिसर में प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। राष्ट्रीय संगठन मंत्री व प्रदेश अध्यक्ष इंजीनियर भुवनेश्वर सिंह , ब्रज क्षेत्र के प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित सेवानिवृत अध्यापक जय गोविंद सिंह की अगुवाई में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के बैनर तले क्षत्रिय समाज ने मंगलवार को तहसील परिसर में प्रदर्शन करने के बाद अपने संबोधन में कहा, राज्यसभा सदस्य मनोज झा ने संसद में ठाकुर का कुआं का उद्बोधन कर क्षत्रियों को एक विशेष षड्यंत्र के तहत बदनाम करने का काम किया है। उन्होंने यह कविता एक सोची समझी साजिश के तहत सुनाई है। उन्होंने समाज को विखंडित करने का काम किया है। मांग की मनोज झा को राज्यसभा की कार्रवाई से हटकर अयोग्य घोषित किया जाए । यहां पर राजकमल चौहान ,प्रदीप कुमार सिंह ,प्रेमपाल सिंह सोलंकी ,रिंकू प्रताप सिंह ,अतुल कुमार सिंह, सुरजीत सिंह, विष्णु पाल सिंह ,सत्येंद्र सिंह आदि क्षत्रिय समाज के लोग मौजूद रहे।
बिहार के राज्यसभा सदस्य की कविता पर भड़कीं अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा
राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को देकर मनोज झा को आयोग्य घोषित करने की मांग को लेकर तहसील परिसर में किया प्रदर्शन
Next Post