बुजुर्ग की बन्द घर मे मिली लाश , सिर से निकल रहा था खून

राम मूर्ति फरीदपुर रेलवे लाइन पार मठिया के पास घर में अकेले रहते थे

बरेली । थाना फरीदपुर क्षेत्र के लाइन पर मठिया निवासी 75 वर्षीय राम मूर्ति पुत्र स्वर्गीय डोरी लाल का शव घर में पड़ा मिला सिर से खून निकल रहा था सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा।

मृतक के भाई छोटे लाल ने बताया राम मूर्ति फरीदपुर रेलवे लाइन पार मठिया के पास घर में अकेले रहते थे उनका बेटा विजय फरीदपुर में ही एक किलोमीटर की दूरी पर दूसरे मकान में रहता है सुबह राम मूर्ति लाल का दरवाजा नहीं खुला पड़ोस के रहने वाले बच्चों ने दरवाजा से झांक कर देखा राम मूर्ति लाल पड़े हुए थे । लड़का विजय को सूचना दी उसने आकर दरबाजा खोला राममूर्ति लाल के सिर में चोट के निशान थे सिर से खून निकल रहा था उनकी मौत हो चुकी थी सूचना पर पहुची थाना फरीदपुर की पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम को भेजा ।