बरेली । थाना फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र में जानवरो को चारा लेने गई बुजुर्ग महिला का शव हाइवे किनारे खण्डर पड़े ढाबा के पीछे पड़ा मिला महिला के चेहरे पर चोट के निशान गले में साड़ी लिपटी हुई थी परिवार वालों ने हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेजा।
पोस्टमार्टम हाउस पर खड़े मृतका के दामद रामचंद्र ने बताया थाना फतेहगंज पश्चिमी के गांव थानपुर निवासी मीहलाल की पत्नी 65 वर्षीय ओमवती बुधवार को शाम लगभग 3:00 बजे जानवरों के लिए चारा लेने जंगल में गई थी शाम को ओमवती वापस नहीं आई परिवार वालों ने ओमवती की तलाश शुरू कर दी रात में 12:00 बजे तक ओमवती को तलाश किया नही मिली , सुबह होते ही फिर तलाश शुरू कर दी तो ओमवती की लाश हाईवे के किनारे खण्डर पड़े ढाबा के पीछे ओमवती की लाश पड़ी मिली परिजनों का कहना है।
ओमवती के चेहरे पर चोट के निशान गले में साड़ी का फंदा लगा हुआ था ओमवती की पायल , हाथों में खडूआ , गले का मंगलसूत्र , कान के कुंडल गायब थे परिवार वालों ने थाना फतेहगंज पश्चिमी पुलिस को सूचना दी घटना स्थल पर पहुंची पुलिस और अधिकारियों में एसपी ग्रामीण और सीओ पहुचे जांच शुरू कर दी महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
बही दूसरी घटना थाना हाफिजगंज क्षेत्र के गांव कुंवरपुर बंजरिया की राकेश शर्मा का 14 वर्षीय पुत्र आशीष शर्मा उर्फ टिंकू गांव के ही एक स्कूल में कक्षा 8 का छात्र था। मृतक के परिजनों ने बताया बुधवार की शाम को आशीष शर्मा घर के अंदर खाना खा रहा था। उसी समय आवाज देकर किसी ने बाहर बुलाया वह उनके साथ चला गया । देर रात तक वापस नही लौटने पर तलाश करना शुरू किया तो देर रात गांव के नजदीक ही उमेश के खेत में आशीष शर्मा उर्फ टिंकू का शव पड़ा मिला। आशीष की गर्दन पर धारदार हथियार से हमला किया है । पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, गर्दन पर चोट के निशान मिले हैं ,जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ विधिक कार्यवाही की जाएगी।