बरेली । फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र में एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में टेंपो पलटा, टेंपो में बैठे यात्री हुए घायल हो गए । जानकारी के अनुसार टेंपो चालक जयप्रकाश निवासी ग्राम लोहार नगला अपने गांव से सुबह सवारी को बैठकर फतेहगंज पश्चिमी की ओर जा रहा था।
भिटौरा रेलवे स्टेशन से थोड़ा आगे एक बाइक सवार तीव्र गति से जा रहा था। अचानक वह टेंपो में जा भिड़ा। हादसा फौजी बिल्डिंग मैटेरियल के सामने का है। टेंपो पलटने से टेंपो में बैठे यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए, घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने गिरे हुए टेंपो को सीधा कर टेंपो चालक व यात्रियों की सहायता कर अस्पताल भेज दिया।