बरेली । भारतीय किसान यूनियन भानू के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय महासचिव सोएब इजहार खान के नेतृत्व में 9 सूत्रीय मांगो का ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया और किसानों की समस्याओं से अवगत कराते हुए कहा कि जिन छोटे किसानों की खेती कम है उनको सोसाइटी में सम्मिलित नहीं किया गया है उनके साथ यह परेशानी है कि वह अपना गन्ना कहां डालें, बहेड़ी गन्ना मील में किसानों का अभी तक बकाया पिछला भुगतान नहीं किया गया है किसान 1 वर्ष के लिए गन्ना उधार देने पर मजबूर है किसानों पर पराली जलाने के जो मुकदमे दर्ज किए गए हैं उन मुकदमों को वापस लिया जाए,
किसानों का गन्ने का मूल्य ₹500 प्रति कुंतल करने की मांग की है बादशाह नगर में खेतों में जो नालियां जुत चुकी है उनमें मनरेगा द्वारा मिट्टी डलवाकर दोबारा ठीक किया जाए, बहेड़ी फैक्ट्री से मुड़िया तक का रोड टूटा हुआ है किसानों को आने-जाने में बड़ी परेशानी होती है उसे रोड को ठीक किया जाए, टोल प्लाजा पर किसानों की गाड़ियां मुफ्त की जाए , बहेडी से मिता पुर तक का रोड टूटा हुआ है इसको ठीक कराया जाए। ज्ञापन देने वालों में नाहिद सिंह, मुस्तफा खान, आदि उपस्थित रहे।