“भारतीय भाषा उत्सव” का आयोजन निबंध लेखन , श्लोक प्रतियोगिताएं हुई

छात्र-छात्राओं द्वारा "निबंध लेखन प्रतियोगिता", "श्लोक प्रतियोगिता" कराई गई

बरेली । उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान लखनऊ के तत्वावधान में प्रदेश भर में तमिल महाकवि चिन्नास्वामी सुब्रमण्यम भारती के जन्मदिवस के अवसर पर “भारतीय भाषा उत्सव” 28 सितंबर से 11 दिसंबर तक मनाया जा रहा है इसी क्रम में आज सूरजभान विद्या भवन, नई बस्ती, बरेली में “भारतीय भाषा उत्सव” का आयोजन प्रधानाचार्या सुनीता शर्मा की उपस्थिति में किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं द्वारा “निबंध लेखन प्रतियोगिता”, “श्लोक प्रतियोगिता” कराई गई। प्रधानाचार्या ने बताया कि भारत में बहुत सारी भाषाएं बोली जाती हैं जैसे गुजरात में गुजराती, पंजाब में पंजाबी, तमिलनाडु में तमिल, उत्तर प्रदेश में हिंदी, संस्कृत, अंग्रेजी भाषाएं बोली जाती है, हिंदी भाषा भारत में सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषा है।

"भारतीय भाषा उत्सव" का आयोजन निबंध लेखन , श्लोक प्रतियोगिताएं हुई
“भारतीय भाषा उत्सव” का आयोजन निबंध लेखन , श्लोक प्रतियोगिताएं हुई

योग प्रशिक्षिका सर्वेश कुमारी गुप्ता ने कहा कि संस्कृत सबसे प्राचीन भाषा है, संस्कृत से ही हिंदी व अन्य भाषाओं का जन्म हुआ है ,उन्होंने अपने उद्बोधन में संस्कृत और हिंदी भाषा का महत्व भी बताया तथा विजयी छात्र/छात्राओं को पुरस्कार प्रदान कर उत्साह वर्धन किया। अंत में योग प्रशिक्षिका द्वारा विद्यालय परिवार का आभार तथा संस्थान के निदेशक विनय श्रीवास्तव एवं संस्थान के अधिकारीगण दिव्यरंजन, महेंद्र पाठक, शुभम गुप्ता के मार्गदर्शन के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद प्रेषित किया गया।