बरेली । मुख्य अतिथि इस्लाम सुल्तानी मुस्लिम पसमांदा राष्ट्रीय अध्यक्ष बाहर अहमद मुस्लिम पसमांदा प्रदेश अध्यक्ष हाजी जहीर अहमद बाहर अहमद साहब ने बताया योगी मोदी सरकार में पसमांदा समाज के लोगों का बहुत ध्यान रखा जा रहा है जैसे आयुष्मान योजना उज्जवल योजना मकान के लिए पैसा आदि । कार्यक्रम में उपस्थित रहे महानगर अध्यक्ष मुस्लिम पसमांदा शाहनवाज खान शारिक अब्बासी भाजपा पूर्वी मंडल वार्ड अध्यक्ष ने बताया निकाय चुनाव में भाजपा सरकार ने हम छोटे से कार्य करता को टिकट देने का काम किया ऐसी कितनी योजनाएं निकाली जो भाजपा के अलावा और किसी पार्टी ने सोची ही नहीं । कार्यक्रम में पूर्वी मंडल अध्यक्ष राम बहादुर मौर्य भाजपा जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा परवेज मियां इमरान असलम खान गुरमीत सिंह क्षेत्रीय अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा गौरव शर्मा नीतीश मौर्य ओम प्रकाश ठाकुर वैभव दीपक चौहान , अजीम ,मोईन , मुन्ना , शाहरुख , रेफाकत , फहीम , शहवेज ,मोबिन अंसारी , अनीस अंसारी , अल्पसंख्यक मोर्चा एजाज कुरैशी , मास्टर इस्तेखार धरती पकड़ और सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।