बरेली। सुभाष नगर थाना क्षेत्र के बंशीनगला के रहने वाले भारतीय संसद लोकसभा के फोटोग्राफर की पत्नी -बेटी -बेटे के साथ मारपीट की और जान का खतरा है इसकी शिकायत लेकर एसएसपी बरेली कार्यालय पहुचा तबतक एसएसपी कार्यालय से किसी काम से जा चुके थे।
पीड़ित संजीव पुत्र स्वर्गीय हीरालाल निवासी बंशीनगला ने बताया कि 22 सितंबर को करीब 5 बजे उनके पड़ोस में रहने वाले टीका राम और उनका परिवार घर मे घुस आया और उनकी पत्नी बेटी बेटे के साथ मारपीट करने के साथ घर में रखी स्कूटी को तोड़ डाला । इतना ही नहीं दबंगों ने उनके बेटी बेटे के अपहरण की धमकी देने के साथ पुलिस से शिकायत करने पर देख लेने की धमकी दी है। इसी बीच वबाल होता देख अन्य पड़ोसी पहुंच गए जिसके चलते टीका राम और उसके बच्चे मौके से चले गए।
पीड़ित संजीव ने बताया कि वह दिल्ली में रहकर भारतीय संसद लोकसभा की सरकार के लिए कवरेज करता है। उसे डर है उसकी गैर मौजूदगी में दबंग उसके घर मे घुस नहीं जाए और किसी बारदात को अंजाम नहीं दे डाले। इस टेंशन की वजह से वह अपनी ड्यूटी भी सही से नहीं कर पा रहा हु। संजीव एसएसपी ऑफिस पहुचा उसी समय एसएसपी किसी काम से चले गए संजीव ने सीओ को तहरीर नही दी उसने कहा जब थाना सुभास नगर में तहरीर दी पुलिस ने कोई कार्रवाई नही की इसलिए में एसएसपी , आईजी या एडीजी से शिकायत करूंगा अगर यहाँ से कार्रवाई नही हुई तो लखनऊ डीजीपी से शिकायत करूंगा। पीड़ित संजीव ने एसएसपी के व्हाट्सएप पर तहरीर सेंड कर दी है ।
भारतीय संसद लोकसभा के फोटोग्राफर के परिवार को जान का खतरा
भारतीय संसद लोकसभा की सरकार के लिए कवरेज करता है
Prev Post