भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल द्वारा प्राथमिक विद्यालय काधरपुर में चलाया गया स्वच्छता अभियान

स्कूल के बच्चों एवं ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया

बरेली । क्षेत्रीय मुख्यालय बरेली भा ति सी पुलिस बल एवं तृतीय वाहिनी द्वारा प्रीतम सिंह, उप महानिरीक्षक क्षेत्रीय मुख्यालय बरेली एवं विपिन कुमार सेनानी तृतीय वाहिनी के मार्गदर्शन में शनिवार को प्राथमिक विद्यालय काधरपुर में क्षेत्रीय मुख्यालय एवं तृतीय वाहिनी के पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से अभियान चलाया गया।

भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल द्वारा प्राथमिक विद्यालय काधरपुर में चलाया गया स्वच्छता अभियान
भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल द्वारा प्राथमिक विद्यालय काधरपुर में चलाया गया स्वच्छता अभियान

इस दौरान स्कूल के बच्चों एवं ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया तथा लोगों को अपने आस-पास साफ-सफाई रखने हेतु प्रेरित किया गया जिससे बीमारियां कम फैलें तथा पर्यावरण को साफ सुथरा रखा जा सके। बल पदाधिकारियों द्वारा स्कूल में साफ-सफाई की गई एवं फैले कचरे को साफ किया गया एवं झाडियों को काटा गया तथा स्कूल के छात्रों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे मिशन स्वच्छता ही सेवा में अपना योगदान देन हेतु प्रेरित किया गया तथा बताया गया कि भारत सरकार द्वारा आरम्भ किया गया स्वच्छता अभियान राष्ट्रीय स्तर का अभियान है, जिसका उद्देश्य गलियों, सड़कों को साफ-सुध करना और वातावरण को प्रदूषण मुक्त रखना तथा लोगों को साफ-सफाई के प्रति जागरूक करना है।