बरेली। थाना मीरगंज क्षेत्र के गांव डिवना निवासी रामौतार सिंह की पत्नी सुशीला देवी भैया दूज का सामान देने भाई के घर थाना भमोरा क्षेत्र के गांव मोरपुरा में जा रही थी । सुशीला देवी भमोरा में सवारी से उतरी उसके बाद अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी सुशीला देवी गम्भीर रूप से घायल हो गई घायल को भमोरा पुलिस जिला अस्पताल लेकर पहुची डॉक्टर ने म्रत घोषित कर दिया पुलिस ने परिवार वालों को सूचना दी परिवार वाले जिला अस्पताल पहुंचे पुलिस का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम को भेजा।