मनोना में  निर्माणाधीन बागेश्वर धाम मंदिर से अज्ञात चोरों ने दान पत्र व मोबाइल चोरी किया

पुलिस कर रही है मामले की पड़ताल

बरेली। आंवला कोतवाली इलाके के एक गांव में निर्माणाधीन धार्मिक स्थल से अज्ञात चोरों ने नकदी व मोबाइल पर हाथ साफ किया। देखरेख करने वाले ग्रामीण शैलेंद्र सिंह ने पुलिस को इस बाबत अवगत कराया, कि गांव मनोना में बागेश्वर बाबा का एक मंदिर निर्माणधीन है। बीती रात मंदिर से कोई अज्ञात चोर एक दान पत्र जिसमें करीब ₹25000 नगद और दो मोबाइल फोन चोरी कर ले गया है।