मलूकपुर में महानगर कांग्रेस कमेटी ने किया दलित संवाद कार्यक्रम

संविधान की रक्षा एवं दलितों के अधिकारों के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण अपना रही है

बरेली । दलित नेता वीरेंद्र प्रकाश के निवास मलूकपुर में महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा दलित संवाद का कार्यक्रम किया गया।
संवाद कार्यक्रम में महानगर अध्यक्ष अजय शुक्ला ने बताया कि दलितों की समस्याओं को लेकर हम प्रदेश कमेटी द्वारा भेजे गए अधिकार मांग पत्र के माध्यम से दलितों को समस्याओं का दूर करेंगे हम इन्हें भरवा कर उनकी समस्या को प्रदेश अध्यक्ष को भेजेंगे और कांग्रेस की सरकार बनने पर इन्हें दूर करने का प्रयास किया जाएगा सभी वार्डो से दलित समाज के पांच मांग पत्र पर सकारात्मक रूप से विचार किया गया और इन सभी समस्याओं के प्रति पूरा करने का संकल्प लिया गया। पार्टी हाई कमान के निर्देश पर महानगर कांग्रेस कमेटी दलित गौरव अभियान को प्रत्येक वार्ड में जोर-शोर से चला रही है उन्होंने कहा की राहुल गांधी के नेतृत्व में दलित स्वाभिमान संकल्प यात्रा की भरपूर सफलता से यह साबित हो गया है कि केवल कांग्रेस पार्टी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो संविधान की रक्षा एवं दलितों के अधिकारों के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण अपना रही है उन्होंने यह भी कहा कि महानगर कांग्रेस कमेटी दलितों के अधिकारों एवं उनकी जन समस्याओं के प्रति अपना वायदा निभाएगी दलित संवाद कार्यक्रम में उपस्थित रहे ।
पीसीसी सदस्य एवं प्रवक्ता योगेश जौहरी, दलित नेता वीरेंद्र प्रकाश, वरिष्ठ कांग्रेसी मुकेश वाल्मीकि , महासचिव राजेश कुमार महासचिव सुरेंद्र सोनकर, जनरल सेक्रेटरी महानगर डॉ सर्वत हुसैन हाशमी, महासचिव फिरोज खान , मसूद अली पीरज़ादा, सागर ,अशोक कुमार एवं कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।