बरेली। श्रीराम मूर्ति स्मारक कालेज आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में रंगारंग कार्यक्रम के साथ डॉ. अब्दुल कलाम टेक्निकल विश्वविद्यालय की जोनल स्तरीय खेल प्रतियोगिता मंगलवार को आरंभ हो गई। एसआरएमएस ट्रस्ट के संस्थापक व चेयरमैन देव मूर्ति ने खिलाड़ियों को मानसिक और शारीरिक मजबूती का संदेश दिया। उन्होंने इसमें शामिल होने वाले विद्यार्थियों को प्रतियोगिता में खेल भावना को प्राथमिकता देने की अपील की। उन्होंने कहा कि खेल में एक पक्ष हारता है और दूसरा जीतता है। ऐसे में हार-जीत को खेल भावना से स्वीकारने की जरूरत है। आज सभी को अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करें और सर्वश्रेष्ठ खेलें। सभी प्रण लें कि ट्राफी को उन्हें ले जाना है।
श्रीराम मूर्ति स्मारक कालेज आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के स्टेडियम में सुबह दस बजे मुख्य अतिथि देव मूर्ति जी ने विवि के कुलगीत और संस्थान गीत के साथ डॉ. अब्दुल कलाम टेक्निकल विश्वविद्यालय और श्रीराम मूर्ति स्मारक कालेज आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी का ध्वजारोहण किया। उन्होंने डा.एपीजे अब्दुल कलाम इंटर टेक्निकल यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स जोनल फेस्टिवल के आरंभ होने की घोषणा की और आसमान में रंग बिरंगे गुब्बारे छोड़ कर बुलंदियों को छूने का संदेश दिया। देव मूर्ति जी ने खिलाड़ी अमूल्य विश्नोई, उमंग यादव, आकांक्षा गौतम, संस्कृति गुप्ता द्वारा लाई गई मशाल से ज्योति प्रज्वलित की और विभिन्न कालेजों की टीमों के खिलाड़ियों के मार्च पास्ट की सलामी ली। सभी टीमों के ध्वजधारकों को मुहम्मद साहिल ने खेल भावना की शपथ दिलाई।
हार-जीत को खेल भावना से स्वीकारना जरूरी
श्रीराम मूर्ति स्मारक कालेज आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के विद्यार्थियों ने विभिन्न गानों पर डांस कर और खिलाड़ियों में जोश भरा। इसके साथ ही कौशल को दिखाते हुए ड्रिल के दौरान विभिन्न तरीके के पिरामिड बना कर विद्यार्थियों ने खिलाड़ियों को शारीरिक और मानसिक दृढ़ता का संदेश दिया। इसके बाद विभिन्न स्पर्धाएं आरंभ हो गईं। पहले दिन वालीबाल, बास्केटबाल, कबड्डी और शतरंज के क्वालीफाइंग राउंड हुए। साथ ही एथलेटिक्स की लांग जंप, हाई जंप, डिस्कस थ्रो, शाटपुट थ्रो, जेवलिन थ्रो जैसी स्पर्धाओं के भी क्वालीफाइंग राउंड आयोजित हुए। प्रतियोगिताओं की स्पर्धाओं के रिजल्ट जोनल फेस्टिवल के दूसरे और अंतिम दिन बुधवार को घोषित किए जाएंगे और तभी विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा।
इससे पहले श्रीराम मूर्ति स्मारक कालेज आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के डीन एकेडेमिक्स डा. प्रभाकर गुप्ता ने जोनल खेल प्रतियोगिता में शामिल होने आए खिलाड़ियों का स्वागत किया और शुभकामनाएं दीं। जबकि जोनल फेस्टिवल के कोआर्डिनेटर डा.सोवन मोहंती सभी खिलाड़ियों और उनके कोच का आभार जताया और धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर एसआरएमएस ट्रस्ट एडवाइजर इंजीनियर सुभाष मेहरा, एसआरएमएस सीईटीआर के प्रिंसिपल डा.एलएस मौर्य, पैरामेडिकल कालेज की प्रिंसिपल डा.जसप्रीत कौर, ट्रेनिंग और प्लेसमेंट सेल के डायरेक्टर डा.अनुज कुमार, फार्मेसी विभाग की डायरेक्टर डा.आरती गुप्ता, लॉ कालेज के डायरेक्टर डा.नसीम अख्तर, चीफ प्रोक्टर डा.जितेंद्र सिंह यादव, डायरो क्लब की अध्यक्ष श्रुति सक्सेना, डायरो सेक्रेटरी सुधांशु वर्मा, टीमों के कोच मौजूद रहे। उद्घाटन समारोह का संचालन ऋषभ वर्मा और रिया अग्रवाल ने किया।