महात्मा गांधी व शास्त्री के चित्र पर किया माल्यार्पण , छात्र-छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किये

कार्यक्रम में भाग लेने बाले विजयी छात्र छात्रों, स्वच्छता दूत, बेस्ट स्वच्छता वर्कर का पुरस्कार प्रदान किया गया

बरेली। महात्मा गांधी जयंती पर छावनी परिषद कार्यालय के सभी कर्मचारियों तथा मुख्य अधिशासी अधिकारी द्वारा महात्मा गांधी तथा लाल बहादुर शास्त्री की चित्र पर फूल माला अर्पित की गयी उसके बाद समस्त कर्मचारियों, मुख्य अधिशासी अधिकारी रविन्द्र भा.र. स. से. , नामित सभासद डॉ वैभव जायसवाल आदि द्वारा गांधी चौक बी. आई. बाजार तथा शास्त्री चौक पर फूल माला अर्पित की गयी ।

गांधी जी की जयंती के अवसर पर किया वृक्षारोपण
गांधी जी की जयंती के अवसर पर किया वृक्षारोपण
महात्मा गांधी व शास्त्री के चित्र पर किया माल्यार्पण , छात्र-छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किये
महात्मा गांधी व शास्त्री के चित्र पर किया माल्यार्पण , छात्र-छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किये

इस के बाद गांधी बाग मे स्थित शहीद स्मारक पर फूल माला अर्पित की गयी, मुख्य अधिशासी अधिकारी रविन्द्र, भा.र.स. से. कर्नल सुधीर प्रकाश ई.एम.ई.बटालियन तथा छावनी परिषद के अन्य कर्मचारियों द्वारा वृक्ष आरोपण किया गया तथा पार्क की विशेष सफाई अभियान चलाया गया। कार्यक्रम के अंत मे आर. एन. टैगोर इन्टर कॉलेज में दो अक्टूबर का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

महात्मा गांधी व शास्त्री के चित्र पर किया माल्यार्पण , छात्र-छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किये
महात्मा गांधी व शास्त्री के चित्र पर किया माल्यार्पण , छात्र-छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किये

जिसमे आर. एन. टैगोर इन्टर कॉलेज के छात्र छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया उसके बाद मुख्य अधिशासी अधिकारी रविन्द्र, भा.र.स. से . आई.डी.ई.एस., कर्नल सुधीर प्रकाश ई. एम. ई. बटालियन, डॉ पारस नाथ, कार्यालय अधीक्षक, तथा के.सी. सती प्रधानाचार्य द्वारा दिनांक 15 सितंबर से 02 अक्टूबर तक चलाये जा रहे स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में भाग लेने बाले विजयी छात्र छात्रों, स्वच्छता दूत, बेस्ट स्वच्छता वर्कर का पुरस्कार प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्रीधर शुक्ला सह्यक अध्यापक द्वारा किया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से दीप कुमार सफाई अधीक्षक, मनोज कुमार तिवारी, सफाई निरीक्षक, राजेश कुमार सयक सफाई निरीक्षक, मनोज यादव, जेई.ई., डॉ वंदना आर.एम.ओ. विकास चंद्र गुप्ता राजस्व निरीक्षक, निधि पाठक स्टेनों, अमित बंसल, अभिषेक सक्सेना आदि ने सहयोग किया ।