महिला की मौत, पति पर लापरवाही का आरोप

शहाना की शादी 4 बर्ष पहले समसुल से की थी

बरेली । थाना फतेहगंज पश्चिमी के गांव कुरतरा निवासी समसुल की पत्नी 26 वर्षी शहाना की बीमारी के चलते मौत हो गई वहीं मृतका के भाई ने पति पर इलाज में लापरवाही करने का आरोप लगाया है।

मृतका के भाई मोईनुद्दीन ने बताया बहन शहाना की शादी 4 बर्ष पहले समसुल से की थी उसके ढाई वर्ष का एक बेटा है शहाना को टीबी की विमारी हो गई थी उसका इलाज चला वो ठीक हो गई उसके बाद उसे सांस लेने में परेशानी होने लगी । मोईनुद्दीन का आरोप है रविवार को शहाना को सांस लेने में परेशानी हो रही थी और समसुल काम पर चला गया, शहाना को डॉक्टर के पास लेकर नहीं गया शाहाना ने अपनी बहन रुखसार को फोन करके बुलाया तवियत बहुत खराब है मेरी मुझे अस्पताल ले चलो पति काम पर चले गए है , रुखसाना पहुंची उसने फोन करके समसुल को बुलाया और शहाना को लेकर राजश्री मेडिकल कॉलेज पहुंचे डॉक्टर ने म्रत घोषित कर दिया मोइनुद्दीन का आरोप है शहाना को सही समय पर इलाज मिल जाता उसकी जान बच जाती। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम को भेजा।