बरेली । मिशन शक्ति,नारी सुरक्षा ,हेतु थाना सुभाष नगर की टीम ने आज एम पी पब्लिक स्कूल बरेली में केम्प लगाकर महिलाओं,स्कूल स्टाफ एवम छात्राओं को जानकारी दी कि महिलाए कैसे अपनी सुरक्षा हेतु किस किस नम्बर पर कॉल कर अपनी समस्याओं का हल करै महिला हेल्फलाइन नम्बर डायल कर सहायता मांग सकती है मिशन शक्ति के तहत आपके पास पुलिस तुरंत पहुचेगी।
इस अवसर पर स्कूल प्रधानाचार्या मंजू शर्मा ने कार्यक्रम का संचालन किया स्कूल प्रवंधक सर्वेश पाठक, क्षेत्रीय सभासद चंद्रपाल आर्या,स्कूल टीचर रेनू सागर, खुशबूपाल नीतू , अनुराधा मिश्रा , जिउती कश्यप, शांति ,रीना पाण्डेय , रजनी सागर ,संगीता, सहित अनेक महिलाएं उपस्थित रही स्कूल संस्थापक मिथलेश पाठक ने महिलाओं के सम्बंध में बताए गए नियमो की जानकारी , महिला सुरक्षा,जानकारी के लिये आई हुए टीम का धन्यबाद प्रकट किया।