बरेली । ऑल इंडिया रियल फॉर कल्चरल एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी व मां गंगा बचाओ वेलफेयर सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर गांधी की जयंती मनाई गई। इस मौके पर समिति के पदाधिकारियों ने महापुरुषों के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर , निराश्रित उम्र दराज लोगों की देखभाल करने का संकल्प लिया। साथ ही समिति के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए इस पर सतत कार्य करने पर जोर दिया।
समिति के राष्ट्रीय संरक्षक सी एल शर्मा बताते हैं, उन्होंने ऐसे लोगों को देखा है जिनके पास आर्थिक कमी नहीं होती है ,लेकिन अपना कोई नजदीकी पास न होने की वजह से अंतिम समय में उनको दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। यह देखकर उन्होंने ऐसे लोगों की देखभाल करने की नीयत से आज उन्होंने वृद्ध आश्रम खोलना तय किया है, जिससे उनको परिवार जैसी उनसियत मिल सके। समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रजनीश सक्सेना बताते हैं, महापुरुषों की जयंती के अवसर पर विचार गोष्ठी व सम्मान समारोह का आयोजन किया। गया इसमें समिति के लक्ष्य को लेकर परिचर्चा की गई। साथ ही संस्था के नियमों को ध्यान में रखते हुए इसको आगे बढ़ाने के लिए सतत कार्य करने का संकल्प लिया। डॉ सरताज हुसैन , पूजा कालरा सहित पदाधिकारी व् सदस्य मौजूद रहे ।