मां ने नाबालिग बेटी को बरामद करने की लगाई गुहार , थाना में महिला पुलिस ने की बदसलूकी

महिला ने एसएसपी को तहरीर देकर पुत्री को बरामद करने की गुहार लगाई

बरेली । थाना बारादरी क्षेत्र  मोहल्ला जगत पुर पानी की टंकी निवासी महिला ओमवती पत्नी ओमप्रकाश ने एसएसपी ऑफिस में तहरीर देकर नाबालिग बेटी को बरामद करने की मांग की ।

महिला ने बताया मेरी पुत्री नाबालिग है नकुल पुत्र कृष्णा निवासी जगतपुर प्रजापति मन्दिर के पास थाना बारादरी बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया जब महिला को यह जानकारी हुई, महिला नकुल के घर उक्त घटना की मालूमात करने पहुंची तो कृष्णा पुत्र फिरंगी, फिरंगी पुत्र नामालूम, हिमांशू पुत्र कृष्णा, शीला पत्नी कृष्णा ने एक राय होकर महिला को गंदी गंदी गालियां दी जब महिला ने गाली देने से मना किया तो उक्त सभी लोगों ने महिला के साथ मारपीट की व जान से मारने की धमकी देकर धक्के मार के भगा दिया व कुछ देर बाद एक फोन आया गंदी गंदी गालियां दीं और महिला से कहा लड़की मेरे पास है जो करना है कर ले। पुत्री घर से एक सोने की अंगूठी दो सोने की चूड़ी, कान के कुण्डल और एक मंगलसूत्र तथा 5000 /- रुपये व जेवर जो माँ के थे अपने साथ ले गयी। नकुल व उसके परिवार वाले मोबाईल फोन के जरिए पुत्री के फोटो वायरल कर रहे हैं इससे प्रार्थिनी की समाज में काफी बेइज्जती हो रही है। थाना बारादरी में तहरीर लेकर शिकायत करने गई महिला सिपाई ने फटकार लगाई तप्पड़ मारने को कहा । महिला ने एसएसपी को तहरीर देकर पुत्री को बरामद करने की गुहार लगाई है दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।