बरेली । माधवराव सिंधिया पब्लिक स्कूल में महान स्वतंत्रता सेनानी सरदार वल्लभ भाई पटेल को उनके जन्मदिन पर याद करते हुए राष्ट्री एकता दिवस मनाया गया।

इस अवसर पर विद्यार्थियों ने देश की अखंडता व एकता के सूत्रधार, सरदार वल्लभ भाई पटेल के अमूल्य योगदान पर प्रकाश डाला और उन्हें श्रद्धांजली दी। कार्यक्रम की शुरुआत में प्रधानाचार्या डा ० प्रियंका सरकार ने सरदार वल्लभ भाई पटेल को श्रद्धा सुमन अर्पित करे और उसके पश्चात सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों को देश की अखंडता व प्रभुता की रक्षा करने हेतु शपथ दिलाई। कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों ने ‘रन फॉर यूनिटी’ में हिस्सा लिया। सभी शिक्षकों ने उनका उत्साहवर्धन किया।