मेधांश हॉस्पिटल में 2 महिलाओं की मौत परिजनों ने किया हंगामा

सुभाषनगर थाना क्षेत्र के मेधांश हॉस्पिटल में हुई अचानक मौतों से तीमारदारों में अजीब बेचैनी

बरेली। थाना सुभास नगर क्षेत्र में बदायूं रोड पर के मेधांश अस्पताल में अचानक 2 महिलाओं की मौत से हड़कंप मचा हुआ है। परिजनो ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप का आरोप लगाया है हालांकि डॉक्टर अपने ऊपर लगे आरोपों को नकार रहे है। सुभाषनगर थाना क्षेत्र के मेधांश हॉस्पिटल में हुई अचानक मौतों से तीमारदारों में अजीब बेचैनी है।

मेधांश हॉस्पिटल में 2 महिलाओं की मौत परिजनों ने किया हंगामा
मेधांश हॉस्पिटल में 2 महिलाओं की मौत परिजनों ने किया हंगामा

कैंट थाना क्षेत्र के चनेहटी की रहने वाली प्रसूता प्रियंका (20) पत्नी अंकुर और उसके बच्चे की डिलीवरी के बाद मौत हो गई। प्रियंका के देवर प्रेमशंकर ने अस्पताल के डॉक्टरों पर दोनों मौतों के संबंध में लापरवाही का आरोप लगाया है। अंकुर ने कहा प्रियंका साहू को 4 तारीख को भर्ती कराया था ।

मेधांश हॉस्पिटल में 2 महिलाओं की मौत परिजनों ने किया हंगामा
मेधांश हॉस्पिटल में 2 महिलाओं की मौत परिजनों ने किया हंगामा
मेधांश हॉस्पिटल में 2 महिलाओं की मौत परिजनों ने किया हंगामा
मेधांश हॉस्पिटल में 2 महिलाओं की मौत परिजनों ने किया हंगामा

सिरौली थाना क्षेत्र की शिवपुरी की मिथलेश (30)को 6 अक्टूबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था । जहां प्रसूता ने एक बच्चे को जन्म दिया था बच्चा की मौत हो गई , उपचार के दौरान महिला की भी मौत हो गई। परिवार बालो ने दोनो की मौत का डॉक्टर की लापरवाही का आरोप लगाया है । बताया डॉक्टर 2 लाख 30 हजार अस्पताल ले चुके है हर दो घंटो पर दवा डॉक्टर मंगवाते थे दवा कहा जाती थी कुछ पता नही मरीज से मिलने भी नही देते थे रात में बर्फ भी मंगवाई थी बोले मरीज के लगेगी सुबह अस्पताल में डॉक्टर बोले तुम्हारे मरीज की मौत हो गई।
अवनीश कुमार पिता शिवलाल निवासी मोहम्मद नगर सुलेरा थाना मूसाझाग बदायूं को दो दिन पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था ।अवनीश बुखार में होने के साथ लगातार ज्यादा बोलने की दिक्कत थी। डॉक्टरों ने उसकी तबियत को बिगड़ता देख नाक में नली डाली थी। इसके बाद उसकी हालत और खराब हो गई। बाद में अवनीश को आइसीयू में शिफ्ट कर दिया। वही अवनीश के परिजनों का आरोप है कि अवनीश की आईसीयू में मौत हो चुकी है पर डॉक्टर पैसा बनाने के चलते उसे मृत नही बता रहे है। कह रहे है जिंदा है।

अस्पताल की डॉक्टर वृन्दा जौहरी ने बताया दोनों ही महिलाओं के पेट में मरे हुए बच्चे थे। जिस कारण उनके
शरीर में जहर फैल गया। प्रियंका के हीमोग्लोबिन की कमी
थी, बाद में जहर फैल गया था। सेप्टिक की वजह से दोनों मौत हो गई। अस्पताल पर लगा लापरवाही का आरोप गलत है।