मोहम्मद अशर, अस्मित, अबीर बने अपनी अपनी कैटेगरी के चैंपियन

दो दिवसीय अंतर विद्यालयी शतरंज चैलेंज प्रतियोगिता का समापन

बरेली । इंडिपेंडेंट स्कूल्स एसोसिएशन बरेली के “क्रीड़ा एवम सांस्कृतिक सप्ताह – 2023” के अंतर्गत जीआरएम स्कूल नैनीताल रोड ब्रांच में आज दो दिवसीय अंतर विद्यालयी शतरंज चैलेंज प्रतियोगिता “चेकमेट” का समापन हुआ। इस प्रतियोगिता में बरेली के सीबीएसई – आईसीएसई के 27 स्कूलों के 123 विद्यार्थियों ने भाग लिया।

मोहम्मद अशर, अस्मित, अबीर बने अपनी अपनी कैटेगरी के चैंपियन
मोहम्मद अशर, अस्मित, अबीर बने अपनी अपनी कैटेगरी के चैंपियन

दो दिवसीय प्रतियोगिता तीन कैटेगरी अंडर 11, अंडर 14 एवम अंडर 19 में विभाजित थी, जिसमें दो दिनों में पांच राउंड खेले गए। आज हुए चौथे और पांचवें राउंड के मुकाबलों के बाद अंडर – 11 कैटेगरी में जीआरएम दोहरा ब्रांच के मोहम्मद अशर अशरफ प्रथम, व्यास वर्ल्ड के रिशित गोयल द्वितीय तथा जीआरएम नैनीताल रोड ब्रांच के समरथ बब्बर तृतीय स्थान पर रहे। अंडर – 14 श्रेणी में व्यास वर्ल्ड के अस्मित वर्मा ने प्रथम, अल्मा मैटर की प्रेक्षा ने द्वितीय तथा चाइल्ड केयर बिशप के सृजन गंगवार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंडर – 19 कैटेगरी में डीपीएस स्कूल के अबीर अग्रवाल ने पहला, सेंट फ्रांसिस स्कूल के शिखर ने दूसरा और जीआरएम नैनीताल रोड ब्रांच के ओजस्य सक्सेना ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। सभी विजेताओं को विद्यालय प्रबंधक राजेश जौली ने पुरस्कृत किया। इस अवसर पर मुख्य निर्णायक अविनाश शर्मा , आर्बिटर रजत शर्मा एवम अनूप कुमार तथा प्रतिभागी विद्यालयों के खेल प्रशिक्षकों को भी सम्मानित किया गया।

मोहम्मद अशर, अस्मित, अबीर बने अपनी अपनी कैटेगरी के चैंपियन
मोहम्मद अशर, अस्मित, अबीर बने अपनी अपनी कैटेगरी के चैंपियन

पुरस्कार वितरण समारोह में विद्यालय निदेशक त्रिजित अग्रवाल, आईएसए के निर्भय बेनीवाल, अंकित बग्गा, सौभाग्य चौधरी, प्रधानाचार्य रनवीर सिंह रावत, दोहरा ब्रांच के प्राचार्य शील सक्सेना, जूनियर विंग की समन्वयक डॉ विनीता सक्सेना की गरिमामयी उपस्थिति रही। मंच संचालन सानिया खान एवम् अमीषा जमानी ने किया। प्रतियोगिता को सफल बनाने में विद्यालय के क्रीड़ा विभाग के मनीष सिंह बोरा, संजय सिंह, इफ्तेखार, सुरेश शर्मा, प्रशांत कुमार, दीपशिखा का अप्रतिम योगदान रहा। इस अवसर सभी प्रतिभागी एवम उनके कोच भी उपस्थित रहे।