यादव उत्थान समिति ने देवरिया में एक पक्षीय कार्रवाई करने का लगाया आरोप

मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को दिया, सीबीआई जांच की मांग की

बरेली । यादव उत्थान समिति के बैनर तले यादव समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम आंवला गोविंद मौर्य को सौंप कर देवरिया में प्रेमचंद यादव की हत्या को लेकर एक पक्षीय कार्रवाई पर आक्रोश जताया। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से एसडीएम को अवगत कराया,2 अक्टूबर को गाँव फतेहपुर यामा- रुद्रपुर जिला देवरिया के वर्तमान प्रधान प्रेमचंद यादव की हत्या सत्यप्रकाश ने अपने दबंग एवं गुंडों एवं परिवारीजनों के साथ मिलकर कर दिया । दबंगों ने गांव में जमकर उत्पात मचाया, ग्रामीणों ने अपना बचाव किया जिसमें कुछ लोगों की जाने चली गई । उन लोगों की जाने किसके द्वारा गई कोई भी स्थिति स्पष्ट नहीं है। जिला प्रशासन द्वारा बिना कोई जांच कराएं उल्टा मृतक प्रेमचंद के परिवार, रिश्तेदारों एवं सहयोगियों को जबरन जेल भेजा जा रहा है तथा उनके परिवार को प्रताड़ित किया जा रहा है। जो कि सरासर नाइंसाफी है बिना जांच के बेगुनाहों पर एक पक्षीय कार्यवाई से पूरे देश के यादव समाज में रोष व्याप्त है । उन्होंने मांग कि मृतक प्रेमचंद के परिवार को सुरक्षा प्रदान करने के साथ ही इस मामले की जांच सीबीआई से करवाई जाए जिससे दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई हो सके। उन्होंने एक पक्षीय कार्रवाई पर आक्रोश जताया। ज्ञापन देने वालों में प्रदेश मीडिया प्रभारी अवधेश यादव, विपिन सिंह, शोभित यादव, सौरव यादव, आदित्य ,सुमित सहित अन्य समिति के पदाधिकारी यादव समाज के लोग मौजूद रहे।