राइस मिल मालिक के घर से लाखों की नगदी और जेवरात हुए चोरी , चोर पकड़े में पुलिस नाकाम

पैसा बांटने के बाद 19 लाख 80 हजार उसके पास बचे थे

बरेली। थाना भोजीपुरा के कस्बा धौराटांडा के वार्ड नंबर 12 के रहने वाले पॉपुलर राइस मिल के मालिक एवं खजांची सगीर अहमद ने पुलिस एफआईआर दर्ज कराई है कि वह पॉपुलर राइस मिल का मालिक पार्टनर और खजांची भी है और सभी भुगतान का काम उसी के द्वारा किया जाता है, 11 अक्टूबर की रात जब सगीर अहमद अपने घर में सोया हुआ था तो चोरों ने उसका ताला तोड़कर घर में रखे 19,80000 नगद और 14 टोल जेवरात चोरी कर जब घर से बाहर निकल रहे थे तो सही रहने की चाची ने चोरों को घर से निकलते हुए देखा था उन्होंने बताया कि तुम्हारे घर में चोरी हो गई है क्या तब हम लोगों ने देखा की अलमारी और बक्से का सामान बिखरा पड़ा है सगीर अहमद ने बताया कि उसके चाचा और फर्म के मालिक अब्दुल रहमान ने उसको 10 लाख 15000 स्टेट बैंक में गोल्डन लोन के लिए जमा करने को दिए थे उसके भाई ने भी उसको 5 लाख फर्म के लिए दिए थे और 5 लाख रहीम इंडस्ट्री के नाम में जमा करने को दिए थे लेबर इत्यादि को पैसा बांटने के बाद 19 लाख 80 हजार उसके पास बचे थे जो उसने अपने घर में रख लिए थे चोरों ने सुराग कशी करके घर का ताला तोड़कर नकदी उड़ा दी उसके साथ ही 14 तोले के जेवरात भी चोरी कर ले गए हैं थाना भोजीपुरा में शिकायत की पुलिस ने कोई कार्रवाई नही की आज चोरी का खुलासा करने और चोरों को पकड़ने की मांग एसएसपी से की है