बरेली । भारतीय जनता पार्टी कार्यालय सिविल लाइंस पर राजस्थान, मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ में विधानसभा के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड एवं ऐतिहासिक जीत के लिए आंवला सांसद धर्मेंद्र कश्यप ने भाजपा पार्टी कार्यालय पहुंचकर सभी कार्यकर्ताओं को बधाई दी! कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने कहां यह पूरे समाज की जीत है यहां पर बिना किसी भेदभाव के सरकार की सारी योजनाएं जन-जन तक पहुंच रही है यह उसी का परिणाम है महापौर डॉक्टर उमेश गौतम ने कहा 2024 में पूरे देश में कमल खिलेगा और सभी कार्यकर्ताओं को बधाई दी । भाजपा महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना के नेतृत्व में ढोल नगाड़े,आतिशबाजी और मिष्ठान का वितरण किया और खुशी का इजहार व्यक्त किया और कहां सभी देव तुल्य कार्यकर्ताओं समर्थकों व जनता जनार्दन को हार्दिक बधाई एवं हृदय से आभार व्यक्त किया ।
इस मौके पर सांसद धर्मेंद्र कश्यप, कैंट विधायक संजीव अग्रवाल, महापौर डॉक्टर उमेश गौतम,महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना, आंवला जिला अध्यक्ष आदेश प्रताप सिंह, गुलशन आनंद, अनिल कुमार एडवोकेट, प्रभु दयाल लोधी, प्रत्तेश पांडे, डॉ तृप्ति गुप्ता, रेखा श्रीवास्तव, देवेंद्र जोशी, बंटी ठाकुर, विष्णु अग्रवाल, योगेंद्र शर्मा, राजीव गुप्ता, अमरीश कठेरिया, सूर्यकांत मौर्य,नीलम जेठा, अमन सक्सैना,राजकिशोर कश्यप, ओम प्रकाश लोधी, मनोज कपूर, मोहित तिवारी,ज्ञान प्रकाश लोधी, कन्हैया राजपूत, राम बहादुर मौर्य, विक्रम शर्मा, पुष्पेंद्र पटेल, नरेंद्र मौर्य, विपिन भास्कर, रितेश मोहन, ओम प्रकाश सिंह एवं समस्त पदाधिकारी गण व कार्यकर्ता मौजूद थे।