बरेली। नागरिक सुरक्षा की महत्वपूर्ण बैठक डॉ चारू मेहरोत्रा पोस्ट वार्डन रामपुर बाग की अध्यक्षता में उनके आवास पर संपन्न हुई बैठक के महत्वपूर्ण बिन्दुओ में एक अक्टूबर माह में १४ तारीख के बाद तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर बिशप मण्डल कालेज में आयोजित किया जाएगा जिसमे डॉक्टर चारू ने बताया की नागरिक सुरक्षा से संबंधित सभी सुरक्षा के पहलुओं की जानकारी दी जायेगी जो सभी के आम जीवन के लिऐ लाभकारी होगी।
बैठक में रक्त दान शिविर आयोजित करने का भी निर्णय लिया गया , इस अवसर पर डिप्टी डिविजनल वार्डन मोहम्मद उस्मान नियाज़ , आई सी ओ अनिल शर्मा,हरपाल सिंह डिप्टी पोस्ट वार्डन, मोहमाद सलीम, जहीर अहमद, वरूण, सौरभ,प्रवीण एडविन आर प्रेम आदि उपस्थित रहे ।