बरेली। रामलीला देखकर घर जाते समय गांव के मोड पर मोटरसाइकिल पेड़ से टकरा गई जिसमें घटनास्थल पर पिता बेटी की मौत हो गई दूसरी बेटी घायल हो गई घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है , पुलिस ने पिता बेटी के शव को पोस्टमार्टम को भेजा।
थाना फरीदपुर क्षेत्र के गांव मैनी निवासी राजपाल का पुत्र 35 बर्षीय अमरपाल की 6 बेटियां है । बुद्धवार को अमरपाल साथ में उसकी दो बेटी पूनम और शीतल को मोटरसाइकिल से फरीदपुर में रामलीला का मेला देखने आए थे मेला देखकर वापस घर जाते समय अमरपाल मोटरसाइकिल रोड से गांव की तरफ मोड़ रहे थे तभी
मोटरसाइकिल पेड़ से टकरा गई अमरपाल और पूनम की घटनास्थल पर मौत हो गई शीतल घायल हो गई घायल को जिला अस्पताल भर्ती कराया है। मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया शीतल की हालत गंभीर बनी हुई है। अमरपाल और पूनम के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम को भेजा।