बरेली। जैसा कि वर्षों से विदित है कि मढी़नाथ नेकपुर रामलीला पर रावण के पुतले का दहन और रावण का वध आम दशहरे की एक दिन बाद किया जाता है। इसके पीछे रामलीला कमेटी का तर्क है कि मढी़नाथ पर रावण को एक दिन अधिक जीवन देकर उसे अधिक प्रायश्चित करने का अवसर प्राप्त होता है, जिसमें वह अपनी मृत्यु से पूर्व कोई न कोई सामाजिक संदेश देता है।
इस बार रावण ने युवाओं और मतदाताओं को जागरूक करने के लिए लोगों से अपील की है कि 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले अपनी मतदाता सूची में अपना नाम अवश्य शामिल करवा लें, अपने आधार कार्ड से अपनी वोटर आईडी को लिंक करवा लें और मतदाता सूची प्रकाशित होने से पहले उसका अवलोकन अवश्य करें । अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें ताकि भविष्य के लिए अच्छी सरकार बनने में अपनी सार्थक भूमिका सुनिश्चित कर सकें। इस अवसर पर मेले में बतौर मुख्य अतिथि रश्मि पटेल जिला पंचायत अध्यक्ष मौजूद रही। इस अवसर पर कमेटी के चरण सिंह यादव संयोजक, बीना शर्मा अध्यक्ष, अनिल चौधरी कार्यवाहक अध्यक्ष, नितेश पाल महासचिव, दिनेश यादव कोषाध्यक्ष , संरक्षक देवेंद्र जोशी , डा. मनोज मिश्रा ज्ञान यादव, अरविंद गुप्ता, हैप्पी यादव, आलोक सक्सेना, अशोक पाल, चरनजीत, अंकुर चौहान, मुनेंद्र सिंह, संजीव राठौर आदि लोग उपस्थित रहे।