राष्ट्रीय संघर्ष समिति ने की बैठक

संचालन एस के भारती ने किया।

बरेली। राष्ट्रीय संघर्ष समिति बरेली मंडल की जनरल मासिक मीटिंग पुराने बस स्टैंड बरेली पर मंडल अध्यक्ष ए के अरोरा की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसका संचालन एस के भारती ने किया। उपरोक्त बैठक में केंद्र सरकार और भविष्य निधि संगठन की ई पी एस 95 योजना से आच्छादित विभिन्न केंद्रीय/प्रदेश स्तर के कॉरपोरेशनों, सहकारी व प्राईवेट सेक्टरों के ई पी एस 95 अल्प पेंशनर्स बड़ी संख्या में उपस्थित हुए। बैठक में दिनांक 7 दिसंबर 2023 को रामलीला मैदान में केंद्रीय नेतृत्व द्वारा प्रस्तावित आंदोलन तथा 22 अक्टूबर 2023 से प्रारंभ होने वाले ध्यानाकर्षण पखवाड़े में जोर-शोर के साथ आयोजन धरना आदि कार्यक्रमों को सफल बनाने के संबंध में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित हुआ और निर्णय लिया गया कि केंद्रीय नेतृत्व के द्वारा निर्देशित और प्रस्तावित कार्यक्रम को जिला, मंडल और प्रदेश तथा देश स्तर पर पूर्ण रूप से सफल बनाए जाने हेतु बरेली मंडल स्तर से पूर्ण सहयोग दिया जाएगा। सभा को सर्व नरेंद्र प्रकाश सक्सेना, सुनील कुमार कंचन, जेपी मेहरोत्रा, अमरीश सक्सेना, आरके मिश्रा मंडल अध्यक्ष मुरादाबाद, वेदपाल, महेश कुमार अग्रवाल आदि ने संबोधित किया । अंत में मंडल अध्यक्ष और आज की सभा के अध्यक्ष ए के अरोरा ने ई पी एस 95 पेंशनर्स के हित में केंद्रीय नेतृत्व द्वारा प्रस्तावित कार्यक्रमों को पूर्ण सहयोग कर सफल बनाने हेतु समस्त विभागों के ई पी एस 95 पेंशनर्स साथियों से आह्वान करते हुए सभा का विसर्जन किया ।