बरेली। जनसेवा टीम के अध्यक्ष पम्मी खान वारसी ने भारतीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से ट्रेन अजमेर शताब्दी एक्सप्रेस को बरेली जंक्शन रेलवे स्टेशन से चलाने की मांग उठाई हैं,नई दिल्ली स्टेशन से अजमेर शताब्दी एक्सप्रेस प्रतिदिन चलती हैं,अजमेर से दिल्ली तक का सफ़र इस ट्रेन में पता ही नही चलता,बेहतरीन सुविधा इस ट्रेन के माध्यम से यात्रियों को मिलती हैं, इस ट्रेन को यदि बरेली से चलाया जाये तो बरेली के आसपास के जिलों जनपदों के अलावा रामपुर, मुरादाबाद , अमरोहा, हापुड़, गाज़ियाबाद आदि जिलों के यात्रियों को सुविधा मिल जाएंगी और अजमेर जाने और आने वाले ज़ायरीन को लाभ मिलने के साथ साथ रेल मंत्रालय को भी आर्थिक लाभ मिलेगा, 812वें सुल्तान ए हिन्द हज़रत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलेह गरीब नवाज़ अजमेर शरीफ की दरगाह पर उर्स शुरू होने जा रहे हैं, 8 जनवरी 2024 को परचम कुशाई की रस्म से उर्स ए पाक का आगाज़ होगा, 13 जनवरी जन्नती दरवाजा खोला जाएगा, 18 जनवरी को छटी शरीफ़ की रस्म व कुल शरीफ़ की रस्म अदायगी होगी,
जिसमे शामिल होने के लिये देश विदेश के अकीदतमंद शामिल होते हैं वहीं बरेली मण्डल से भी हज़ारो की तादात में अकीदतमंद अजमेर शरीफ जाते हैं,देशभर से ज़ायरीन बरेली की दरगाह आला हजरत पर भी हाज़री देकर अजमेर शरीफ़ रवाना होते हैं।अकीदतमंदों और यात्रियों की सुविधा के लिये अजमेर शताब्दी एक्सप्रेस को बरेली से चलाया जाये,देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी , मुख्यमंत्री. योगी आदित्यनाथ , सासंद संतोष गंगवार से मांग हैं कि इस सुझाव पर अमल कराने के लिये रेल मंत्रालय से कोशिश करें कि इस पर जल्द अमल हो जाये ताकि आने उर्स ख्वाजा गरीब नवाज के मौके पर यात्रियों को लाभ मिल सकें। वहीं ट्रेन की मांग करने वालो में हाजी साकिब रज़ा ख़ाँ,मोहम्मद शादाब रज़वी,सय्यद तय्यब चिश्ती,हाजी यासीन कुरैशी,शम्मू खान,अहमद उल्लाह वारसी,मोहम्मद ऐजाज़,हाजी फैज़ान आदि ने की।