रोजगार सेवक के खिलाफ कार्यवाही करने की ग्रामीण ने जिला अधिकारी से लगाई गुहार

शिकायत करने पर इसकी पुष्टि भी हो गई

बरेली। ग्राम पंचायत में मनेरेगा के द्वारा किए गए काम कागजों में दिखाकर सरकारी धन का दुरुपयोग करने वाले रोजगार सेवक, के खिलाफ कार्रवाई न होने से खफा ग्रामीण ने जिला अधिकारी को शिकायती पत्र देकर दोषी के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की।
ब्लॉक शेरगढ़ की ग्राम पंचायत घाट गांव के मजरा पहाड़पुर के जितेंद्र सिंह ने बताया ,रोजगार सेवक ने कागजों में काम दिखाकर लाखों रुपए का घोटाला कर लिया। शिकायत करने पर इसकी पुष्टि भी हो गई। बताया उप आयुक्त श्रम रोजगार की जांच में सामने आया रोजगार सेवक ने धर्मपाल सिंह के मकान से खलिहान तक नाला निर्माण के नाम से 61,790 ,राधा रानी के पशुशैड बनवाने के नाम से 93,017 व भगवान सिंह के खेत में तालाब खुदान के नाम से 1,40,100 रुपए निकाल लिए ।ग्राम प्रधान ने समिति बनाकर रोजगार सेवक की संविदा समाप्त कर दी, लेकिन जांच में दोषी पाए जाने पर भी संबंधित अधिकारियों ने न तो रोजगार सेवक से रिकवरी की न ही उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की है।