रोटरी क्लब ऑफ बरेली का दिवाली मेला 4,5,6 नवंबर को

आदित्यनाथ की परिकल्पना से अयोध्या में निर्माण अधीन राम मंदिर के अनुरूप ही 3D लाइटों से मेले को सजाया जाएगा दिल्ली से आए रामलीला कलाकारों द्वारा अपनी कला का प्रदर्शन किया जाएगा

बरेली । रोटरी क्लब ऑफ बरेली का सबसे पुराना दिवाली मेला विगत 60 वर्षों से लगता चल रहा है इस बार 4 , 5 , 6 नवंबर को बरेली क्लब ग्राउंड में लगाया जाएगा यह जानकारी देते हुए क्लब के अध्यक्ष अरविंद गुप्ता ने बताया कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की परिकल्पना से अयोध्या में निर्माण अधीन राम मंदिर के अनुरूप ही 3D लाइटों से मेले को सजाया जाएगा दिल्ली से आए रामलीला कलाकारों द्वारा अपनी कला का प्रदर्शन किया जाएगा । चीफ क्लब ट्रेनर डॉक्टर एके चौहान ने बताया की मेले से होने वाली आय को निर्धन परिवारों की सहायता के लिए बांटा जाता है विश्व व्यापी सामाजिक संस्था में लाखों लोग जुड़े हैं राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह अजहरुद्दीन सांसद प्रमुख आदि और विख्यात पत्रकार राहुल देव आदि लोग इस मेले में आ चुके हैं अजीब संचित गोयल ने बताया कि मेले में अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। आतिशबाजी डांस और कलाकार द्वारा अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जायेंगे। मेले के अंतिम दिन ब्यूटीफुल आईज बेस्ट कपल ब्यूटीफुल आईज मेला क्वीनआदि की प्रतियोगिता की जाएगी और विजेताओं को पुरस्कार दिया जाएगा । मेला के पूर्व अध्यक्ष नरेश मलिक ने बताया कि इस बार अलग तरीके की दुकान लगाई जाएगी और हर शहर की नामी ग्रामीण उद्योगों को प्रदर्शनी के रूप में दिखाया जाएगा ऐसे कोलकाता की साड़ी कानपुर के लेदर शू भदोही की कालीन लखनऊ की चिकनकारी आदि मुख्य आकर्षण होगी। क्लब के मीडिया कोर्डिनेटर संजीव औतार अग्रवाल ने बताया कि ही महान दिवाली मेला की सुरक्षा के लिए पूरा मेला परिसर सीसीटीवी कैमरों की नजर से लैस किया जा रहा है तथा मेले की सिक्योरिटी के लिये सुरक्षा गार्डस की व्यवस्था की गई है । प्रेसवार्ता में अध्यक्ष अरविंद गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष डॉ ए क चौहान, पूर्व अध्यक्ष नरेश मलिक, मेला निर्देशक मोहित वैश्य, सह मेला निर्देशक राहुल जायसवाल, पंकज श्रीवास्तव, सचिव संचित गोयल, मीडिया को-ऑर्डिनेटर संजीव औतार अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष सी ए विनय कृष्ण, पूर्व अध्यक्ष प्रधीर गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष डी पी सिंह एडवोकेट, मनीश गोयल, मंडलाध्यक्ष निर्वाचित राजन विद्यार्थी, मयूर अग्रवाल, अध्यक्ष निर्वाचित अंकित अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष विमल अवल, गगन मेहरोत्रा, पूर्व अध्यक्ष राजीव गुप्ता, शेखर यादव, मनोज गिरी, मनीश शर्मा, सुधांशू शर्मा, शलभ गोयल, अमित मोदी, डा जितेन्द्र मौर्य, प्रेम यादव, अभिलाष राणा, विपिन गर्ग, सुमित अरोरा, शचींद्र सक्सेना, शुभम अग्रवाल, प्रखर शर्मा, अमित मनोहर आदि उपस्थित रहे।