रोड नंबर 8 के नाले में पनप रही गंदगी को की सफाई को लेकर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से मिले नागरिक

रेलवे विभाग नाले की सफाई नहीं करवा रहा है

बरेली। रेलवे कॉलोनी से सीबीगंज की तरफ जा रहे रेलवे के नाले में भरी गंदगी को लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है उनका कहना है कि क्षेत्र में डेंगू और अन्य संक्रामक रोग फैलने का खतरा है। रेलवे विभाग नाले की सफाई नहीं करवा रहा है इस संबंध में आज रेलवे अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से फरीदापुर चौधरी के रहने वाले लोग अफसर अली खान के नेतृत्व में मिले और उनसे रोड नंबर 8 से महलऊ की तरफ जा रहे नाले की सफाई करवाने की मांग की है ।

रोड नंबर 8 के नाले में पनप रही गंदगी को की सफाई को लेकर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से मिले नागरिक
रोड नंबर 8 के नाले में पनप रही गंदगी को की सफाई को लेकर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से मिले नागरिक

ग्रामीणों का कहना है कि नाला भरा होने के कारण बीमारियां पनपने का खतरा है रेलवे प्रशासन नाले की सफाई नहीं करवा रहा है की सफाई करवाने की मांग की है मुख्य चिकित्सा अधीक्षक पूर्वोत्तर रेलवे इज्जत नगर अस्पताल को ज्ञापन देने वालों में मोहम्मद रिजवान , आसिफ खान, कपिल अहमद, जमील अहमद, महबूब मियां आदि बड़ी संख्या में फरीदापुर चौधरी के नागरिक उपस्थित थे।