बरेली। कोतवाली इलाके के गांव के एक मकान में से अज्ञात चोर लाखों के गहने व नगदी समेट कर ले गए। मकान मालिक को इसकी जानकारी आंख खुलने पर रात्रि में हुई । इस बाबत वहोडा के ओम प्रकाश ने पुलिस को बताया, वह पड़ोस में ही दूसरे घर में सो रहा था। मंगलवार की सुबह उसकी आंख खुली तो देखा पास वाले मकान का दरवाजा खुला है, अंदर जाकर देखा तो सभी घर का सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था। बताया अज्ञात चोर अलमारी व बक्से खंगाल कर सोने की चैन, अंगूठी, हार, झुमकी, चांदी की पायल के अलावा घर में रखे
70,000 रुपए भी चोरी करके ले गए।