बरेली । भारतीय जनता पार्टी महानगर द्वारा गांधी उद्यान में महात्मा गांधी जी,व कैंट में लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा पर सांसद संतोष गंगवार, वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ अरुण कुमार, कैंट विधायक संजीव अग्रवाल, महापौर डॉ उमेश गौतम, महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना ने माल्यार्पण किया।
सांसद संतोष गंगवार ने कहा हमें इन महापुरुषों के द्वारा बताएं मार्ग पर चलना चाहिए और उनका पालन करें।
कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने महात्मा गांधी जी और लाल बहादुर शास्त्री जी के द्वारा बताए गए बातों का अनुसरण करना चाहिए और उनके बारे में विस्तार से जानकारी दी।
महापौर डॉक्टर उमेश गौतम ने कहां आज दो महापुरुषों की जयंती है और ऐसे महापुरुषों को मैं नमन करता हूं जिन्होंने देश के लिए बहुत कुछ दिया है इस मौके पर प्रमुख रूप से सांसद संतोष गंगवार, केंट विधायक संजीव अग्रवाल, महापौर डॉक्टर उमेश गौतम, महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना, पंडित राम गोपाल मिश्रा, गुलशन आनंद, रवि रस्तोगी, मनोज थपलियाल, डॉक्टर तृप्ति गुप्ता, प्रभु दयाल लोधी, प्रत्तेश पांडे, देवेंद्र जोशी, प्रदीप अग्रवाल, अजय प्रताप सिंह, विष्णु अग्रवाल, मीडिया प्रभारी बंटी ठाकुर, विष्णु शर्मा, शीतल गुलाटी, अमरीश कठेरिया, नीलम जेठा, योगेश कुमार, अमन सक्सैना, रूपेंद्र पटेल, सूर्यकांत मौर्य, गौरव गुप्ता, विशाल गुप्ता, कन्हैया राजपूत, मंगलेश सक्सेना एवं समस्त भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।