वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर जान माल की सुरक्षा की लगाई गुहार

लेकिन 2 वर्ष पूर्व आपस में मन मुटाव होने की वजह से बहन ममता अपने मायके में आकर रहने लगी

बरेली। फरीदपुर तहसील क्षेत्र के थाना भुता इलाके के गांव मल्हपुर की सोनी देवी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर अपने आप परिवार की जान मलिक की सुरक्षा की गुहार लगाई। पीड़िता ने शिकायती पत्र में बताया उसका विवाह मार्च 2024 में नवाबगंज तहसील क्षेत्र के मोहित के साथ परिजनों ने तय किया था। बताया 2015 में उसकी तहेरी बहन ममता का विवाह मोहित के बड़े भाई राधेलाल के साथ हुआ था। लेकिन 2 वर्ष पूर्व आपस में मन मुटाव होने की वजह से बहन ममता अपने मायके में आकर रहने लगी। आरोप लगाया उसका विवाह तय होने के बाद ममता व उसके परिवार के अन्य सदस्य उससे रंजिश मानने लगे और आए दिन उसके परिवार के लोगों को विवाह न करने के लिए धमकाने लगे। विरोध करने पर मारपीट पर भी आमादा हो गए। बताया दो महा पूर्व ममता व उसके भाई, मां के अलावा अन्य परिवार के सदस्यों ने उसके व उसकी गर्भवती मां के साथ मारपीट की। इसकी शिकायत भुता पुलिस से की। लेकिन वह कार्यवाही करने की बजाय सुविधा शुल्क लेने की बात कह रहे हैं।