बरेली। अभाक्षम बदायूं एवं आंवला इकाई की विशाल पंचायत 27 अक्टूबर को 11.00 बजे बिल्सी में में और सांयकाल 4 बजे महाराणा प्रताप चौक पुरैना आंवला पर होगी। इसमें अभाक्षम के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद डा. कुं. हरिवंश सिंह, खाड़ी से पहाडी तक क्षत्रियों की अलख जगाने वाले वरिष्ठ राष्ट्रीय महामंत्री राघवेन्द्र सिंह राजू, राष्ट्रीय महामंत्री सुखवीर सिंह भदौरिया, राष्ट्रीय संगठन मंत्री भुवनेश्वर सिंह एवं समाज के राजनैतिक व्यक्तित्व के ओजस्वी अपने विचारों को व्यक्त करेंगे। यह जानकारी विज्ञप्ति के माध्यम से राष्ट्रपति सम्मान से पुरस्कृत सेवा निवृत अध्यापक जय गोविंद सिंह ने दी।