बरेली । आंवला में सामाजिक न्याय यात्रा का रात्रि विश्राम आंवला कस्बे में हुआ फिर सुबह गोल्डन फार्म में बिजनौर नूरपुर के विधायक राम अवतार सैनी ने प्रेस वार्ता की। प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार राष्ट्र की संपत्ति को बेचने का काम कर रही है। उन्होंने जातिगत जनगणना कराई जाने की बात पर जोर दिया और कहा पिछड़े दलित और वे लोग जो अभी तक विकास की मुख्य धारा से नहीं जुड़े हैं उन्हें विकास की मुख्य धारा से जोड़ने का काम करेंगे। वर्तमान सरकार पर जमकर बरसे और कहा कि सरकार जातिवाद भेदभाव और धार्मिक भावनाओं पर कार्य कर रही है लोगों को भ्रमित कर रही है यह झूठों की सरकार है काला धन वापस नहीं आया किसान की आय दोगुनी नहीं हुई बल्कि उन्हें गौवंशों की रखवाली का काम और मिल गया। सरकार झूठे वायदे करती जा रही है नौजवानों के साथ मजाक किया गया है। शिक्षा, रोजगार, विकास, कानून व्यवस्था सभी क्षेत्र में सरकार फेल है। हर व्यक्ति परेशान है। उन्होंने कहा लोकसभा चुनाव की पूरी तैयारी चल रही है जनता अब समझ चुकी है और उसके सामने केवल समाजवादी पार्टी ही एक विकल्प है। उन्होंने कहा हम सभी वर्गों को एकत्रित कर चुनाव लड़ेंगे और हमारी एकजुटता को देखकर सरकार घबरा गई है। प्रेस वार्ता के बाद न्याय यात्रा बदायूं के लिए रवाना हुई। इस दौरान प्रेस वार्ता में सपा जिला अध्यक्ष शिवचरण कश्यप, शिव प्रताप सिंह, विधानसभा अध्यक्ष डॉ इंद्रपाल सिंह यादव, पालिका अध्यक्ष सैयद आबिद अली, नगर अध्यक्ष दयाराम मौर्य, पूर्व जिला अध्यक्ष अगम मौर्य, लक्ष्मण प्रसाद लोधी आदि मौजूद रहे।