वायो डायवरसिटी एवं आयुर्वेद तथा पर्सनल हाइजीन विषय पर विस्तार से चर्चा

प्रोफेसर डी एन शर्मा ने आयुर्वेद में बच्चों का स्वास्थ्य विषय पर महत्व पूर्ण जानकारियों दीं

बरेली । एस आर एम राजकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय एवं चिकित्सालय बरेली में प्राचार्य /अधीक्षक प्रोफेसर डी के मौर्य के निर्देशन में ट्रांजिशनल क्युरीकुलम के तीसरे दिन राजकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय मुजफ्फरनगर से आए डॉ विकास चन्द्र गुप्ता ने वायो डायवरसिटी एवं आयुर्वेद तथा पर्सनल हाइजीन विषय पर विस्तार से चर्चा की।

वायो डायवरसिटी एवं आयुर्वेद तथा पर्सनल हाइजीन विषय पर विस्तार से चर्चा
वायो डायवरसिटी एवं आयुर्वेद तथा पर्सनल हाइजीन विषय पर विस्तार से चर्चा

आवन्तीवाई महिला महाविद्यालय बरेली से आयीं प्रोफेसर संध्या सक्सेना ने हाऊ टू अवाइड काॅमन मिसटेक इन स्पोकिन इंग्लिश विषय पर व्याख्यान दिया।प्रोफेसर डी एन शर्मा ने आयुर्वेद में बच्चों का स्वास्थ्य विषय पर महत्व पूर्ण जानकारियों दीं। डॉ अतुल कुमार ने कम्पयूटर स्किल विषय पर छात्रों को नवीनतम जानकारियां से अवगत कराया। डॉ नितिन शर्मा ने बेसिक लाइफ सपोर्ट एवं फर्स्ट ऐड के बारे में विस्तार से बताया।इस अवसर पर प्रोफेसर योगेश कुमार एवं डॉ प्रणव गौतम उपस्थित रहे।