वार्षिक उत्सव ‘ प्रतिबिंब ’ में जीआरएम डोहरा के छात्रों ने बिखेरी प्रतिभा की अद्भुत छटा : विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए आयोजित

विद्यालय की वार्षिक पत्रिका का विमोचन किया गया

बरेली । श्री गुलाब राय मॉण्टेसरी स्कूल, डोहरा परिसर का चतुर्थ वार्षिकोत्सव ‘प्रतिबिंब’ हर्ष एवं उल्लास के साथ संपन्न हुआ। छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

मुख्य अतिथि के रूप में पधारे जग प्रवेश (आई.ए.एस.) चीफ़ डवलपमेंट ऑफिसर बरेली ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
प्रबंधक राजेश अग्रवाल ‘जौली’, निदेशक त्रिजित अग्रवाल एवं प्रधानाचार्य शील सक्सेना ने मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया। सरस्वती वंदना से प्रारंभ हुए इस कार्यक्रम में ज्यों-ज्यों कड़ियाँ जुड़ती गईं, कार्यक्रम का रोमांच एवं आकर्षण बढ़ता चला गया। कक्षा 1 व 2 के नन्हें-मुन्ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत ‘रेट्रो डांस’ देख उपस्थित अतिथि आनंद विभोर हो गए। कक्षा तीन,चार व पाँच के विद्यार्थियों ने ‘तारे जमीन पर…’ गीत प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। भारत देश की विविधता में एकता को प्रदर्शित करते हुए अनेक क्षेत्रीय लोक नृत्यों का भी श्रोताओं ने आनंद लिया,जिनमें उत्तराखण्ड की लोक संस्कृति का प्रतिनिधित्व करता पहाड़ी नृत्य सबको अच्छा लगा, वहीं कक्षा पाँच के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत बिहू नृत्य भी दर्शकों के रोमांच को बढ़ाने वाला था। देशभक्ति नृत्य हो या पंजाबी नृत्य सबको दर्शकों ने खूब सराहा। स्नेह की शक्ति छोटे बच्चों द्वारा अभिनीत लघु नाटक एवं नुक्कड़ नाटक शिक्षाप्रद एवं उत्साहवर्धक रहे। विष्णु सागर एवं छात्रों द्वारा प्रस्तुत वाद्ययंत्रों की जुगलबंदी को दर्शकों ने खूब सराहा। स्कूल की योग प्रशिक्षिका दामिनी द्वारा निर्देशित संगीत की धुनों पर सुसज्जित योगास्टिक कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा । नृत्य की बात हो या संगीत की, छात्रों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियाँ दीं। सामूहिक गीत, कथक नृत्य, गुजराती नृत्य, पंजाबी नृत्य, क्षेत्रीय नृत्य की प्राचीन व नवीन विधाओं से समाँ बाँध दिया।

वार्षिक उत्सव ‘ प्रतिबिंब ’ में जीआरएम डोहरा के छात्रों ने बिखेरी प्रतिभा की अद्भुत छटा
वार्षिक उत्सव ‘ प्रतिबिंब ’ में जीआरएम डोहरा के छात्रों ने बिखेरी प्रतिभा की अद्भुत छटा

श्री गुलाबराय ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के 75 बर्ष पूर्ण होने पर दृश्य-श्रव्य उपकरणों द्वारा जीआरएम की उपलब्धिपूर्ण व रोमांचक यात्रा को देख मुख्य अतिथि सहित सभी अतिथि व गणमान्य अभिभूत हो उठे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि जगप्रवेश द्वारा विद्यालय की वार्षिक पत्रिका का विमोचन किया गया एवं उन छात्रों एवं अध्यापकों को पुरस्कृत किया गया, जिन्होंने बेहतरीन परीक्षा परिणाम देते हुए वर्ष 2022- 23 में 10वीं एवं 12वीं परीक्षा में जीआरएम स्कूल, डोहरा रोड परिसर का परचम लहराया। कक्षा बारह की टापर नंदिनी मेहरोत्रा को 21000,कक्षा दस के टाॅपर चैतन्य मल्होत्रा को 11000 , बायो स्ट्रीम की खुशी सिंह, कामर्स की इशिता पहवा एवंं ह्यूमैनटीज़ की कंगना शुक्ला को 11000-11000 रुपये के चेक पुरस्कार स्वरूप दिए गए। शिक्षकवर्ग में सौ प्रतिशत उपस्थिति के लिए अदिति शर्मा को पुरस्कृत किया गया।
वर्षपर्यन्त हुई अंतरसदनीय प्रतियोगताओं के आधार पर प्राप्त परिणाम के अनुसार सफ़ायर सदन ने ट्राॅफ़ी पर कब्जा किया । फर्स्ट रनर अप की ट्राॅफी टोपाज़ सदन को मिली।

वार्षिक उत्सव ‘ प्रतिबिंब ’ में जीआरएम डोहरा के छात्रों ने बिखेरी प्रतिभा की अद्भुत छटा
वार्षिक उत्सव ‘ प्रतिबिंब ’ में जीआरएम डोहरा के छात्रों ने बिखेरी प्रतिभा की अद्भुत छटा

छात्रों को पुरस्कृत करते हुए मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में श्री गुलाब राय मॉण्टेसरी स्कूल की शैक्षिक उपलब्धियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में विगत कई वर्षों से प्रशंसनीय कार्य कर रहा है। इस विद्यालय को जो मान व गरिमा समाज में दिखाई देती है, वह यूँ ही नहीं है। यहाँ के विद्यार्थी, शिक्षक, प्रधानाचार्य एवं प्रबंधक राजेश जौली के अथक प्रयासों का यह परिणाम है। हमारा समाज निरंतर इससे लाभान्वित होता रहा है एवं आगे भी होता रहेगा। इससे पहले प्रधानाचार्य शील सक्सेना ने स्कूल की विगत वर्ष की उपलब्धियों से परिचित कराया एवं पुरस्कृत हुए छात्रों की प्रशंसा करते हुए उन्हें बधाइयाँ दीं। साथ ही उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों का उद्देश्य होना बहुत आवश्यक है एवं परिश्रम व अभ्यास भी जरूरी है। साथ ही मानवीयता का गुण सबके अंदर होना चाहिए।
प्रबंधक राजेश अग्रवाल ‘जौली’ ने अपने संक्षिप्त भाषण में स्कूल के अध्यापकों छात्रों को विगत वर्षों की उपलब्धियों को निरंतर बनाए रखने एवं उन्नति की तरफ ले जाने का संदेश दिया विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रशंसा की। इस अवसर पर जीआरएम स्कूल,नैनीताल मार्ग के प्रधानाचार्य रणवीर सिंह रावत, जूनियरविंग की समन्वयक विनीता सक्सेना आदि गणमान्य जन उपस्थित रहे। कौशल किशोर, विष्णु सागर, आदर्श सिंह, कल्पना द्विवेदी राजवीर शर्मा व सभी शिक्षकों सहयोग रहा।
कार्यक्रम के समग्र प्रभारी रजत भट्टाचार्य, सौरभ सक्सेना व लवी चाँदना रहे । कार्यक्रम का संचालन डॉ० कृतिका सब्बरवाल व ट्विंकल गुप्ता ने किया।