विधुत मीटर रीडर कर्मचारी 4 को करेंगे कार्य बहिष्कार

मीटर रीडर कठोर कदम उठाने को मजबूर

बरेली । विधुत मीटर रीडिंग कर्मचारी संघ ने अपनी समस्याओं को लेकर अध्यक्ष अब्दुल कफील अहमद के नेतृत्व में शनिवार को होटल जवाहर पैलेस में एक बैठक की।

विधुत मीटर रीडर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अब्दुल कफील अहमद ने बताया कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर विभाग व कम्पनी को पूर्व में लैटर के माध्यम से कुछ महत्वपूर्ण ‘माँगों के विषय में को अवगत कराया था जिसमे समय 15 दिन का दिया गया था जो कि अब वह समय पूर्ण हो गया है। अब हम सभी मीटर रीडर कठोर कदम उठाने को मजबूर हो गया है। 04 अक्टूबर से पूर्ण के रूप कार्य बहिष्कार करेंगे। विभाग की राजस्व की हानि का दायित्व पूर्णता, विभाग व कम्पनी की होगी। शनिवार को मीटिंग में कुछ पदों पर चारो डिवीजन में कुछ पदाधिकारी बनाये गए है। प्रभारी डिवीजन में मुकेश मिश्रा , इन्तिकार , दीपक सिंह , हरीश कुमार , सचिव अनुज सक्सेना , जय सिंह , आज़ाद बनाये गए है बैठक में अध्यक्ष अब्दुल कफील अहमद , प्रवीन सक्सेना , गौरव कुमार , जितेंद्र कुमार , दानिश , हनीफ , दीपक सिंह , शेखर , अंशुल , पारस आदि मौजूद रहे।