विश्व दिव्यांग दिवस पर दिव्यांगजनो को जागरूक किया

विश्व दिव्यांग दिवस के मौके पर 20 ट्राई साईकिल,15 हैरिंग कान की मशीन का वितरण किया

बरेली ।विश्व दिव्यांग दिवस सहायक उपकरणों का वितरण प्रोग्राम का आयोजन नॉवल्टी चौराहा स्थित आदर्श ज़िला दिव्यांग पुर्नवास केंद्र ज़िला बरेली में किया गया,अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के मौके पर 20 ट्राई साईकिल,15 हैरिंग कान की मशीन सहित वैशाखी आदि का वितरण किया गया।

विश्व दिव्यांग दिवस पर दिव्यांगजनो को जागरूक किया
विश्व दिव्यांग दिवस पर दिव्यांगजनो को जागरूक किया

दिव्यांग सशक्तिकरण अधिकारी चमन सिंह ने कहा कि विभाग द्वारा दिव्यांगजनो को सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा हैं समय समय पर दिव्यांगजनो के लिये जागरूकता अभियान चलाकर उनको हर सम्भव मदद दी जाएगी। इस मौके पर जनसेवा टीम के अध्यक्ष पम्मी खान वारसी ने कहा कि दिव्यांगजनो को जागरूक होना ज़रूरी हैं जागरूक होने के लिये शिक्षित हो,शिक्षा ही हम सबको सही अधिकार और सम्मान दिलाती हैं।मलूकपुर बाजदारान निवासी इसरार अली ख़ान पैसे न होने के कारण कान की मशीन नहीं ले पा रहे थे,आज से चार माह पहले उन्होंने हमसे मुलाक़ात की और अपनी दिक्कत को साझा किया,आज उनको विभाग की ओर से कान की मशीन दी गई,मशीन पाकर इसरार अली ख़ान बहुत खुश हैं सुन न पाने के कारण उनको कही काम नहीं मिल पा रहा था आज इसरार अली खान का कहना हैं कि मैं अब रोज़गार से जुड़ जाऊँगा।मुझे इस बारे में जानकारी नहीं थी जब में जागरूक हुआ तो मेरी दिक्कत खत्म हुई,मैं अब और लोगों को भी जागरूक करूंगा।इस मौके पर दिव्यांग सशक्तिकरण अधिकारी चमन सिंह,दिव्यांग सशक्तिकरण अधिकारी मण्डल बरेली मण्डल ऋतुराज सिंह,मनीष बंसल,समाजसेवी पम्मी वारसी,सादिक़ हुसैन,नीरज शर्मा,अशोक कुमार माली,नवीन जौहरी, कौशल,सर्वेश कुमार आदि मौजूद रहे।