बरेली। विश्व फार्मासिस्ट दिवस पर जिला अस्पताल में जिला फार्मासिस्ट एसोसिएशन के तत्वाधान में फार्मासिस्टों का जिला स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसकी थीम फार्मासिस्ट स्ट्रेंथिंग हेल्थ सिस्टम के आधार पर फार्मासिस्टों की विचार गोष्ठी संपन्न हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ड्रग इंस्पेक्टर राजेश कुमार यादव थे इस अवसर पर उन्होंने फार्मासिस्टों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग की महत्वपूर्ण कड़ी फार्मासिस्ट की है कोरोना काल में फार्मासिस्टों ने जो योगदान दिया है उसको भुलाया नहीं जा सकता विश्व फार्मासिस्ट दिवस पर मैं सभी फार्मेसिस्ट बंधुओं को बधाई देता हूं और यह ऐसा अवसर है जिसमें सभी फार्मासिस्ट मिलजुल कर आम आदमी को स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए तत्पर रहने का संकल्प लेते हैं
इस अवसर पर मंडलीय सचिव बी सी यादव, जिला अध्यक्ष जनार्दन गंगवार , जिला मंत्री हरिश्चंद्र हार्डिया फार्मासिस्ट , जिला उपाध्यक्ष अखिलेश सक्सेना, फार्मासिस्ट राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद कुमार , विपिन कुमार , तुषार वशिष्ठ , रोहित कुमार आदि उपस्थित थे विश्व फार्मेसी दिवस के अवसर पर 16 सेवा निवृत्त चीफ फार्मासिस्टों को सम्मानित किया गया सम्मान पाने वालों में एमसी शर्मा , आर पी सिंह, आरके प्रसाद , मतलब मियां , रंजना उपाध्याय, शहनाज परवीन, एच ए यूहन्ना, यू सी शर्मा, मरगूब हुसैन, सतीश चंद्र सक्सेना एम एखान, सतीश त्रिपाठी, एमएल वर्मा से स्वास्थ्य और के के रतूड़ी शामिल थे, विश्व फार्मासिस्ट दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में समीर खान, एस आर चौधरी, राजीव पांडे, नूर जहां, उपेंद्र पटेल, राजेश कुमार, राजेश कन्नोजिया, संजीव सक्सेना, आदि जनपद के फार्मासिस्ट उपस्थित थे।