विस्फोटक सामग्री , मोबिल ऑयल के गोदाम को हटाने की डीएम से मांग की

राहुल कुमार ने अपना ज्वलनशील विस्फोटक पदार्थ का गोदाम बना रखा है

बरेली। थाना प्रेम नगर क्षेत्र के कोहाड़ापीर बाल्मीकि बस्ती के नागरिकों ने जिलाधिकारी को लिखित शिकायती पत्र सौंपते हुए बताया कि हम लोग कोहाडापीर पेट्रोल पम्प के सामने स्थित वाल्मीकि बस्ती में रहते हैं इस बस्ती में महानगर निवासी राहुल कुमार ने अपना ज्वलनशील विस्फोटक पदार्थ का गोदाम बना रखा है जिसमें मोबिल ऑयल व अन्य तेल भरे रखे हुए हैं और आए दिन ऑटो द्वारा लोडिंग अनलोडिंग करके नागरिकों को परेशान किया जाता है और विस्फोटक मोबिल ऑयल अन्य तेल रखे होने के कारण कभी भी कोई घटना हो सकती है उन्होंने जिलाधिकारी से अनुरोध किया कि राहुल कुमार के इस गोदाम को कहीं नियंत्रण स्थापित किया जाए जिससे बाल्मीकि बस्ती के रहने वालों को कोई असुविधा न हो और उनके परिवार सुरक्षित रहें जब राहुल कुमार से उन लोगों ने गोदाम हटाने की बात करी तो राहुल कुमार ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया और धमकी दी कहा कि जो कर मिले कर लेना गोदाम नहीं हटेगा तो मजबूर होकर बाल्मीकि बस्ती के लोग जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। ज्ञापन देने वालों में भगवान दास , भोला , अजय कुमार , वंश चौहान, विकास आर के रत्नाकर , आकाश पुष्कर , रक्षपाल , जितेन्द्र ,अभिषेक , रनवीर सिंह जाटव , हरि सिंह वरदान , शिशुपाल कठेरिया आदि बाल्मीकि बस्ती के लोग उपस्थित थे।